कटनी के पूर्व विधायक चन्द्रदर्शन गौर का हुआ निधन
कटनी के पूर्व विधायक चन्द्रदर्शन गौर का हुआ निधनSocial Media

कटनी के पूर्व विधायक चन्द्रदर्शन गौर का हुआ निधन,कमलनाथ समेत इन नेताओं ने जताया दुख

कटनी, मध्यप्रदेश। एमपी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार चंद्रदर्शन गौर का आज निधन हो गया है, चंद्रदर्शन गौर के निधन पर मध्यप्रदेश के इन नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

कटनी, मध्यप्रदेश। एमपी के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार चंद्रदर्शन गौर का आज सुबह नागपुर में लंबी बीमारी के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार और कांग्रेस नेता चंद्रदर्शन गौर के निधन की खबर पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इन नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह पूर्व विधायक चंद्रदर्शन गौर का निधन हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक वे पिछले काफी समय से डायलिसिस पर थे और दो दिन पहले अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें नागपुर लेकर गए थे। नागपुर में ही उनका इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें लीं।

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख -

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश के कटनी के पूर्व विधायक चन्द्रदर्शन गौर के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट

वरिष्ठ पत्रकार और कांग्रेस नेता चंद्रदर्शन गौर के निधन पर पीसी शर्मा ने जताया दुख, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने ट्वीट कर कहा- कटनी के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रदर्शन गौर जी के निधन दुखदः समाचार प्राप्त हुआ है, बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें॥ ॐ शांति...

वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने भी ट्वीट कर कहा- कटनी के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रदर्शन गौर के निधन का शोक समाचार मिला, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें एवं शोकमय परिवार को इस दु:खद घड़ी में संबल प्रदान करें।ॐ शांति!

आपको बताते चलें कि, एमपी से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन होने खबर मिली, शुक्रवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का निधन हो गया। सोमदत्त शास्त्री देश के जाने-माने कलमकारों में से एक थे और देश के कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में सेवाएं दे चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री का हुआ निधन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com