ग्वालियर : हाथ ठेले वालों के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अनूप

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सड़क पर खड़े होने वाले हाथ ठेले वालों के समर्थन में वे सड़क पर उतर आएं।
हाथ ठेले वालों के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अनूप
हाथ ठेले वालों के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अनूपRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को सड़क पर खड़े होने वाले हाथ ठेले वालों के समर्थन में अनूप मिश्रा सड़क पर उतर आएं और कम्पू तिराहे पर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वह धरना स्थल पहुंचे और बड़ी मुश्किल से पूर्व मंत्री को मनाकर उठाया। मिश्रा का सड़क पर बैठकर धरना देना इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि शनिवार को ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शहर में थे।

पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा अपनी साफगोई के लिए पहचाने जाते है। जब वह सांसद थे उस समय संसद के अंदर ही अपनी सरकार के खिलाफ बोले थे। इसका परिणाम यह रहा कि जब लोकसभा के चुनाव आएं तो उनका मुरैना से पत्ता कट गया था। शहर में हाथ ठेलो वालो के खिलाफ हर दिन कोई न कोई कार्यवाही होती रहती है जबकि नगर निगम उनसे वसूली भी करती है। ऐसे में हाथ ठेले वाले खासे परेशान है, क्योंकि उनकी समस्या यह है कि आखिर वह अपने परिवार को पालने के लिए कहा जाएं। हाथ ठेले वालो का कहना है कि जब नगर निगम पैसा लेती है तो फिर उनका सामान मदाखलत अमला उठाकर क्यों ले जाता है। हाथ ठेले वालो की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार भी प्रशासन के अधिकारियो को ज्ञापन दे चुके है। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा भी हाथ ठेले वालो के समर्थन में आ गए है।

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने हाथ ठेलो को हटाने का विरोध करते हुए कहा कि अगर गरीबो को परेशान किया जाएगा तो फिर हमें सड़क पर तो आना ही होगा, क्योंकि में गरीबो के हित में आवाज उठाता रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। मिश्रा का कहना है कि प्रशासन को हाथ ठेले वालो की व्यवस्था करना चाहिए और जो लोग सड़क किनारे सालो से खड़े होकर अपना काम धंधा कर रहे है उनको ही आएं दिन परेशान क्यों किया जा रहा है। हाथ ठेले वालो ने अपनी परेशानी से पूर्व मंत्री को अवगत कराया था और उनकी बात सुनकर मिश्रा सीधे कम्पू तिराहे आ गए और बीच सड़क पर बैठकर जाम कर दिया। अनूप मिश्रा का यह धरना राजनीतिक लिहाज से इसलिए चर्चा में आ गया, क्योंकि शनिवार को ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहर में थे। अनूप के धरने में भले ही भाजपा के कम लोग शामिल थे, लेकिन एक तरह से उन्होंने यह जता दिया कि राजनीतिक तौर से अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा के अंदर अनूप मिश्रा लम्बे समय से हाशिए पर चल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co