BJP नेता विजेश लूनावत के बाद पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल का भी हुआ निधन

मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश के बाद पूर्व राज्यमंत्री ने दुनिया को कहा अलविदा।
विजेश लूनावत के बाद पूर्व राज्यमंत्री पटेल का निधन
विजेश लूनावत के बाद पूर्व राज्यमंत्री पटेल का निधनSyed Dabeer Hussain - RE

मध्यप्रदेश। देशभर में जहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं कोरोना वायरस के बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, मिली जानकारी के मुताबिक अब एक और दुखद खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है, बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत के बाद पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल ने दुनिया को कहा अलविदा।

पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल का हुआ निधन :

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल का निधन हो गया है, बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उन्होंने अपने गृहग्राम हारट में बुधवार को अंतिम सांस ली, बता दें कि 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाला गंगाराम पटेल दमोह जिले की हटा विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुने गए थे।

आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरूवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं दमोह की हटा विधानसभा से पूर्व विधायक गंगाराम पटेल का अंतिम संस्कार किया जाएगा, आपको बता दें कि पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल के परिवार में उनके चार बेटे और पत्नी हैं, पूर्व राज्यमंत्री गंगाराम पटेल के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व राज्यमंत्री एवं दमोह की हटा विधानसभा से पूर्व विधायक गंगाराम पटेल के निधन के समाचार से दु:ख हुआ, वे जीवन की अंतिम सांस तक समाज एवं प्रदेश की सेवा में पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ लगे रहे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि!

बताते चलें कि कल BJP के नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत का निधन हो गया था, मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, बता दें कि अस्पताल में इलाज के दौरान कल विजेश लूनावत की मौत हो गयी। बता दें, विजेश लूनावत बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ ही पार्टी में बेहतर रणनीतिकार भी माने जाते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com