मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री पीसी शर्माSocial Media

मध्यप्रदेश : गृहमंत्री खुलेआम कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे-पीसी शर्मा

मध्यप्रदेश : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना, कहा- जिस राज्य का मुखिया कोरोना संक्रमित हो, उस राज्य का गृहमंत्री इतना गैर जिम्मेदार कैसे हो सकता है।

मध्यप्रदेश। प्रदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- जिस राज्य के राज्यपाल का कोरोना महामारी के चलते दुखद निधन हो गया हो। जिस राज्य का मुखिया मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो। उस राज्य का गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इतना गैरजिम्मेदार कैसे हो सकता है। न मुंह पर मास्क है, न सोशल डिस्टेन्सिंग।

पूर्व मंत्री ने कहा कि एक देश में दो कानून नहीं हो सकते। आम आदमी लॉकडाउन में घर से नहीं निकल सकता। अगर बिना मास्क का निकले तो उसका चालान काट दिया जाता है। वहीं प्रदेश का गृहमंत्री खुलेआम कोरोना नियमों का उल्लघंन किये जा रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं। उन्होंने आगे भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह से जवाब मांगते हुए लिखा कि ऐंसी क्या मजबूरी है? कोरोना के नियम केवल विपक्ष और आम जनता के लिए ही हैं।

बता दें कि, मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में एडमिट हैं। प्रदेश के छह विधायक कोरोना से संक्रमित हैं। और वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के गृहमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते रहें हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com