प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्माSocial Media

BJP में अंतर्कलह के चलते भूचाल आ सकता है और शिवराज सरकार गिर जाएगी-पटवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि भाजपा में अंतर्कलह मची हुई है, कभी भी भूचाल आ सकता है और शिवराज सरकार गिर जाएगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा ने आज भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखा है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में हो रहे दल बदल की याचिका को स्वीकार कर लिया है। दल बदल को लेकर एक एक्टिविस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अदालत ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब दलबदल का मुकदमा चलेगा। दलबदल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के रुख से लग रहा है कि जल्द ही मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी। पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार में उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जिनके पास लाखों हैं।

कांग्रेस नेता ने विंध्य और महाकौशल को शिवराज सरकार में तवज्जो नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के विधायक नाराज हैं। बीजेपी में अंतर्कलह मची हुई है और कभी भी भूचाल आ सकता है। ऐसा लगता है कि अपना कार्यकाल पूरा करने के पहले ही शिवराज सरकार गिर जाएगी। बता दें कि पाटन विधायक अजय विश्नोई, बीना विधायक महेश राय और मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी शिवराज कैबिनेट में हुए विस्तार के बाद अपनी अप्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं।

वहीं, पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध काफी बढ़ गए हैं। नकली शराब माफिया प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने शिवराज सरकार से मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग की। पीसी शर्मा ने कहा कि शराब जहरीली हो चुकी है। प्रदेश में शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co