राजनीतिक गलियारे में कोरोना ने पसारे पैर, अब एक और भाजपा नेता संक्रमित

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, पूर्व विधायक चौहान ने लोगों से जांच कराने की अपील की।
अब एक और भाजपा नेता संक्रमित
अब एक और भाजपा नेता संक्रमितSyed Dabeer-RE

अलीराजपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। अब धीरे-धीरे एक-एक कर विभिन्न राजनीति दलों के नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब भाजपा के एक और नेता को कोरोना।

पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागरसिंह चौहान क्वारंटाइन किया, वहीं इस जिले में सोमवार को 69 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पूर्व विधायक चौहान ने लोगों से जांच कराने की अपील की :

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार लग रहा था। जिसमें बाद जांच कराई तो रिपोर्ट पाॅजिटिव बताई गई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपंर्क में आए है वे अपनी जांच अवश्य कराएं।

पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव
पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव Social Media

अब तक राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसमे सिंधिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, राज्यमंत्री, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, सिरमौर से विधायक, टीकमगढ़ विधायक राकेश, पिपरिया विधायक ठाकुरदास, जबलपुर से विधायक, वीडी शर्मा, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, अशुतोष तिवारी, विक्रम वर्मा, कालापीपल से कांग्रेस विधायक व विश्वास सांरग के नाम शामिल हैं।

बता दें कि 9 अगस्त को शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना संक्रमित हुए, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग इसकी जानकारी ट्वीट कर दी हैं। मंत्री सारंग पूर्व में सीएम शिवराज सिंह के संपर्क में आए थे। मंत्री विश्वास सारंग में कोरोना के लक्षण दिखने में बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी पहली रिपोर्ट तीन दिन पहले नेगेटिव आई थी। जबकि रविवार यानि आज उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com