गुड्डू के इस्तीफा ने लिया सियासी रंग
गुड्डू के इस्तीफा ने लिया सियासी रंगSyed Dabeer-RE

गुड्डू के इस्तीफे ने लिया सियासी रंग,दिग्गजों में शुरू आरोपों का दौर

देशभर में जहां खतरनाक कोरोना का संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं महासंकट के बीच सियासत शुरू हो गया है, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा को भेजा नोटिस का जवाब।

राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां खतरनाक कोरोना वायरस का संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है, वही महासंकट के चलते राजनीतिक हलचल तेजी से जारी हैं, मध्यप्रदेश में संकट के बीच सियासत शुरू गई है। हाल ही में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस का जवाब।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि कोरोना महासंकट के चलते अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हाे, लेकिन मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हाे गई। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नोटिस का जवाब भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'मैं 9 फरवरी को ही भाजपा से इस्तीफा दे चुका हूं'।

शर्मा के निर्देश पर मांगा गया था जबाव

मध्यप्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निर्देश दिए थे, शर्मा ने दिए गए निर्देश के अनुसार नोटिस में सात दिन में जवाब मांगा गया था। नाेटिस का जवाब देते हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा मैं 9 फरवरी को ही भाजपा से इस्तीफा दे चुका हूं, वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि उन्हें आज तक इस्तीफा नहीं मिला है

पूर्व सांसद ने सिंधिया और सिलावट पर लगाया आरोप :

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दोनों नेता सिंधिया और सिलावट पर हमला बोला है पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि पत्र में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com