दुखद खबर: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर राजनीति जगत में दोड़ी शोक की लहर, मुख्यमंत्री ने जताया शोक।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधनSyed Dabeer-RE

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महासंकटकाल के बीच दुःखद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक देश के पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इस दुनिया को कह चलेे अलविदा, भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर राजनीति जगत में दौड़ी शोक की लहर।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा-

भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

माननीय प्रणब मुखर्जी जी ने राजनीति के माध्यम से जो देश और समाज की सेवा की, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। कल्याणकारी मुद्दों पर विपरीत विचारधारा के लोगों के साथ सहज संवाद और सामंजस्य बैठाने का उनका गुण उन्हें अन्य लीडरों से अलग करता है। मुझे श्रद्धेय प्रणब दा से कई बार भेंट और चर्चा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब भी उनसे मुलाकात हुई, जनता के कल्याण के लिए उन्होंने सुझाव दिये। परिवार के बड़े सदस्य की तरह उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया। देश की प्रगति व जनता की उन्नति के लिए वे सदैव अभिनव विचारों से भरे रहते थे।

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से विभूषित प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उन्हें 10 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रणब मुखर्जी ने 2012 से 2017 के बीच देश के 13वें राष्ट्रपति का दायित्व संभाला था।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट-

राष्ट्रपति के रूप में दतिया प्रवास के दौरान डा.प्रणब मुखर्जी जी से निकट सानिध्य का सुअवसर मिला। पहले तौलना फिर बोलना... यह उनके गरिमामय व्यक्तित्व की बड़ी खूबी थी। उनके निधन से देश में राजनीति के एक युग का अवसान हुआ है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर प्राप्त हुई। श्री मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला। एक कुशल राजनीतिज्ञ , सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे। उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co