गांजे की खेप सहित चार गिरफ्तार
गांजे की खेप सहित चार गिरफ्तारAfsar Khan

शहडोल : गांजे की खेप सहित चार गिरफ्तार

शहडोल, मध्य प्रदेश : शहडोल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक और कार्यवाही। महिला के साथ चार गांजे तस्कर गिरफ्तार।

शहडोल, मध्य प्रदेश। खैरहा थाना क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि बुढ़ार की एक महिला शहनाज बानों ग्राम करकटी में अनिल सिंह के बंद क्रेशर के पास रात दो से तीन बजे के बीच राहुल लोधी व उसका दोस्त राहुल नामदेव, लल्ला मिश्रा लोगों से गांजा की खरीदी बिक्री करने वाली है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरहा द्वारा तत्काल टीम गठित की गई।

ये आये गिरफ्त में :

पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान ग्राम करकटी में अनिल सिंह के बंद क्रेशर के पास पहुंचकर देखा कि एक महिला सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी एवं तीन पुरूष पल्सर मोटर सायकल के साथ दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर संदेही महिला ने अपना नाम शहनाज बानो पति मुफीर अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास बुढार बताया एवं तीनों संदेही पुरूषों ने अपना नाम राहुल उर्फ रवि लोधी पिता राजेन्द्र प्रसाद लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी रीजनल कालोनी बुढार, लल्ला उर्फ अभिषेक मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर बुढार एवं राहुल नामदेव पिता कोदूराम नामदेव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पत्ता गोदाम बुढार शामिल हैं।

थैले में छिपाकर रखी थी खेप :

उक्त चारों संदेहियों एवं स्कूटी व पल्सर की तलाशी ली गई जिसमें स्कूटी की डिग्गी में भूरे रंग के टेप लगे हुए दो पैकेट मिले एवं मोटर सायकल के हैण्डल के दाहिने तरफ टंगे हुए एक नीले रंग के थैले में भूरे रंग के टेप लगे हुए तीन पैकेट मिले। पांचो पैकेट खोलकर चैक करने पर अंदर मादक पदार्थ (वजन 05 किलो 50 ग्राम) कीमत 50,000 रूपये पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा के साथ एक्टिवा स्कूटी क्रमांक एमपी18 एस 5318, मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक एमपी18 एमसी 1848 एवं 04 नग मोबाईल फोन ज़ब्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ की क्राइम हिस्ट्री है। जो क्षेत्र में लगातार गांजे का अवैध व्यापार कर रहे हैं। अब खैरहा पुलिस गिरफ्तार किये गए आरोपियों के बयान के आधार पर उन सभी संदेहियों को उठा रही है जिनके तार इन तस्करों से जुड़े हैं। पुलिस इसमें कॉल डिटेल रिकार्ड का भी सहारा ले रही है।

इनकी रही भूमिका :

थाना प्रभारी खैरहा उप निरीक्षक वैष्णवी पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राम सिंह कोर्चाम, प्रधान आरक्षक धरमपाल सिंह, आरक्षक साउल मौरिस, रोशन कुमार, रामलनाथ, नरेन्द्र, विजय कुमार एवं महिला आरक्षक ममता परस्ते की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co