इंदौर: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ठगी गिरोह पकड़ाया, लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर धोखाधड़ी पूर्वक करते थे वारदातें। गिरोह इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया।
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

हाइलाइट्स :

  • लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

  • विभिन्न लोगों से धोखाधड़ी पूर्वक ठगे गये लगभग 1 करोड़ रूपये का हिसाब-किताब मिला।

  • गिरोह का सरगना, ठगी के लिये लोगों को झांसे में लेने हेतु, युवतियों से कराता था कॉल

  • फर्जी तरीके से तैयार किये हुये नियुक्ति पत्र व एम्प्लाय कोड भी प्रदाय करता था गिरोह

  • झांसी, अलाहाबाद, लखनऊ व दिल्ली से जुड़े हैं गिरोह के तार।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह। इन्दौर रुचिवर्धन मिश्र द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर धोखाधड़ी पूर्वक ठगी की वारदातें करने वाले अज्ञात ठग गिरोहों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी पतारसी तथा धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था।

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार नंदा नगर इंदौर क्राईम ब्रांच को लिखित शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें आवेदक ने आरोप उल्लेखित किया था कि, वह आर0के0डी0 सर्विस सेंटर कंपनी में नौकरी करता है जिसका संचालक अनीस नारायण द्धिवेदी पिता राधाकृष्ण द्धिवेदी नामक व्यक्ति है।

उपरोक्त कंसल्टेंसी कंपनी में आम लोगों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलवाने के संबंध में कार्य संपादित होता है जिसमें लोगों से पैसे लेकर उन्हें नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया जाता है किंतु नौकरी नहीं दिये जाने पर लोगों द्वारा आपत्ति जाहिर की जाती है जिसके तारतम्य उसके खाते में भी पैसे जमा कराये गये लेकिन नौकरी नहीं लगने से लोगों ने शिकायत व आपत्ति जाहिर की जिससे उसका खाता ब्लॉक हो गया है। प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र का अवलोकन कर, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये जांच की गई व आवेदक की तरफ से थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 905/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया।

उपरोक्त पंजीबद्ध प्रकरण के तारतम्य में आरोपियों की तलाश करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने आर0के0डी0 सर्विस सेंटर पर दबिश देकर आरोपियों को धरदबोचा।

  1. अनीस पिता राधाकृष्ण उम्र 24 वर्ष पता नगरूआ थाना धाता जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश हाल मुकाम - नंदा नगर इंदौर

  2. बृजेश पिता भोलानाथ सेन उम्र 25 वर्ष निवासी मोहनापुर, थाना खखरेरू, खागा जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश,

  3. अमनदीप कौर पिता गुरसैल सिंह, अनूपगढ़ जिला गंगानगर राजस्थान,हाल मुकाम नंदा नगर इंदौर

  4. लेखना पिता अनिल भार्गव उम्र 20 वर्ष निवासी 237 आदर्श बीजासेन नगर इंदौर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी कसंल्टेंसी संचालित करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है, ऑफिस पर दबिश देकर किया 02 युवक 02 युवतियों सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार। यह गिरोह Quiker.com नामक बेबसाईट पर विज्ञापन डालकर बेरोजगारों को फसांती थी, आरोपियों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, 34 मोबाईल, 52 फर्जी सिम, 03 लैपटॉप, एक्टिवा, तथा रूपयों व ग्राहकों की जानकारी लिखे हुये 16 रजिस्टर बरामद हुए हैं। यह गिरोह टाटा मोटर्स, रिलायंस जियो, मारूति सुजुकी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक, ब्रिटानिया फूड कंपनी, महिन्द्रा मोटर्स आदि कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगती थी। ठगी करने वाले फतेहपुर उत्तरप्रदेश व गंगानगर राजस्थान के रहने वाले हैं आरोपी ने ठगी के लिये इंदौर में ठिकाना बनाया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com