MP: कोरोना के मुफ्त इलाज के लिए लागू होगी ये योजना, सीएम ने दिए ये निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है तो वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है।
सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
सीएम शिवराज ने दिए निर्देशSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं इस बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आम आदमी को कोरोना का मुफ्त इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेगा।

आयुष्मान भारत योजना से कोरोना का मुफ्त में मिलेगा इलाज :

मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना पर निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को कोरोना का अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया-

इस योजना के संबंध में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के गरीब और आम आदमी का निजी अस्पतालों मे इलाज मुफ्त कराएगी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट, सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज कराने का फैसला किया है। एक व्यक्ति के कार्ड पर परिवार के सभी सदस्य इलाज के लिए पात्र होंगे। प्रदेश के कर 90 फीसदी लोग इसका लाभ उठा सकें

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के हालात में निरंतर सुधार: मिश्रा

वही आगे मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के हालात निरंतर सुधार की दिशा में हैं, पिछले 24 घंटे में 12221 नए केस आए हैं और 12965 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड की मांग में भी कमी आ रही है। वर्तमान में 45+ के 83 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अभी 6.35 लाख डोज हैं।

सीएम ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश - बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली थी, इस बैठक में संबंधित मंत्री और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति हुए थे, मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन पात्र लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं, उसे जल्द ही योजना में शामिल करें। मुख्यमंत्री ने कहा- यदि एक व्यक्ति का कार्ड है, तो उसके पूरे परिवार को प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com