मोबाइल चोरी के शक में की थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश : बीते महीने हुई वारदात का पुलिस ने जांच के दौरान किया बड़ा खुलासा, शुुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला।
आत्महत्या का मामला
आत्महत्या का मामलाPriyanka Yadav -RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में बीते महीने हुई युवक की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच के लिए मृतक के दो दोस्तों को शक के आधार पर गिरफ्त में लिया था जिन्होनें पूछताछ के दौरान सच कबूला। मृतक की लाश केरवा नदी के पास 8 नवंबर को मिली थी, जिसमें पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना लगा था।

मोबाइल चोरी के शक में की हत्या :

इस मामले में कोलार थाना पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, मृतक कपिल ने आरोपी मनोज का मोबाइल चोरी कर लिया था जब उससे (मृतक) से मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। इसलिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान माना है कि मोबाइल गुम होने पर विवाद हुआ था।

क्या था मामला :

जानकारी के मुताबिक, मृतक कपिल मंडीदीप का रहने वाला था। वारदात के दिन 8 नवंबर को मृतक अपने दोस्तों के साथ केरवा नदी पर पार्टी मनाने गया था। इसी दौरान एक दोस्त का मोबाइल गुम होने पर सभी ने मृतक कपिल पर मोबाइल चोरी करने का संदेह जताया और पूछताछ की तो उसने मना कर दिया इसी के चलते आरोपियों ने मृतक को बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। मृतक के शव को नदी में फेंक कर फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने उसकी लापता होने की खबर कोलार पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए हत्या होने का खुलासा किया। इस मामले में शुरुआती जांच में आत्महत्या होने का पता चला था।

मृतक के परिजनों ने जताया था शक :

इस मामले में मृतक के परिजनों ने दोनों आरोपियों पर हत्या करने का शक जताया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसमें पुलिस ने उक्त आरोपियों पर नजर रखते हुए जांच के लिए गिरफ्त में लेकर पूछताछ की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com