आज से CM शुरू करेंगे विभागों की समीक्षा, बजट के उपयोग की देनी होगी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर एक्शन मोड में नजर आए, कोरोना संकट के बीच आज से सीएम शिवराज विभागों की करेंगे समीक्षा बैठक ।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव 2020 में मिली शानदार जीत के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागों की समीक्षा करेंगे और इस बैठक में शिवराज सभी विभागों की रिपोर्ट लेंगे, विभागों को बजट के उपयोग की जानकारी देनी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज आज पीडब्ल्यूडी (PWD) ओर स्कूल शिक्षा विभाग की भी समीक्षा बैठक करेंगे, इस समीक्षा बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश योजना के तैयार किए जा रहे रोडमैप से लेकर मध्यप्रदेश में चलाई जा रही कई योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

  • विभागों को बताना होगा बजट का उपयोग

  • आगामी रोड मैप पर भी करेंगे चर्चा

  • आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर करेंगे चर्चा

सीएम आज लेंगे धर्मांतरण विरोधी कानून की बैठक

प्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए शासन कानून लाएगी, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्मांतरण विरोधी कानून की बैठक लेंगे और इस बैठक में शिवराज कानून को लेकर बने ड्राफ्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि इसी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी है।

वहीं कल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बोले थे सीएम :

आपको बताते चले कि कल ही शिवराज का बड़ा बयान सामने आया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि, अभी मंत्रिमंडल विस्तार की कोई तिथि तय नहीं, जब होगा तो पता चल जाएगा। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसके बाद भी इस तरह की चर्चाएं थी कि जल्द ही प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com