भोपाल: कोरोना कर्फ्यू के बीच फलों और सब्जियों की कीमतें बरपा रहीं कहर

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के बीच फलों सब्जियों की कीमतें आफत मचा रही हैं। इस बारे में जानकारी भोपाल के ही एक फल विक्रेता ने दी है।
भोपाल: कोरोना कर्फ्यू के बीच फलों और सब्जियों की कीमतें बरपा रहीं कहर
भोपाल: कोरोना कर्फ्यू के बीच फलों और सब्जियों की कीमतें बरपा रहीं कहरSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। भरत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते राज्य सरकारें राज्यों में नाईट, कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू करने जैसे फैसले लेने पर मजबूर है। इसी बीच बीते डिंप मध्य प्रदेश के भी कुछ शहरों में भी कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। इस बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल में फलों सब्जियों की कीमतें आफत मचा रही हैं। इस बारे में जानकारी भोपाल के ही एक फल विक्रेता ने दी है।

फलों की कीमत छू रहीं आसमान :

दरअसल, भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के बीच सब्जी और फल विक्रेताओं ने कीमतें बढ़ा दी हैं। यह कीमतें भोपाल में आसमान छूती नजर आरही हैं। इस बारे में साकेत नगर के फल विक्रेता ने स्वीकार करते हुए बताया है है कि, 'वह अधिक कीमत पर फल बेच रहे हैं।' आगे वो कहते हैं कि, “क्या करना है जब ग्राहक नहीं हैं और प्रशासन भी हमारी मदद नहीं कर रहा है। दैनिक, मेरे फल बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि मैंने उन्हें बेचने के लिए कर्फ्यू से पहले स्टॉक किया था। ऐसी स्थिति में, मुझे उन्हें अधिक कीमत पर बेचना होगा।

फल बिक्रेता का कहना :

फल बिक्रेता ने फलों की बात करते हुए कहा कि, “तापमान काफी अधिक है। मैं इन फलों को ठेले पर ले जाकर बेचने की कोशिश कर रहा हूं। हालांकि, कई बार पुलिस आती है और मुझे जबरन रोकती है। अब, बताओ कि इन फलों को बेचने के मुझे लिए कहाँ जाना है।” इसके अलावा कुछ अन्य सब्जी वाले तो यह भी कहते पाए गए कि, “मेरी अरेरा कॉलोनी में एक दुकान है, लेकिन मैं इसे वहां से नहीं बेच सकता। नतीजतन, मुझे कॉलोनियों में घूमना पड़ता है।"

हैरान कर देने वाला उत्तर :

कोलार के एक सब्जी विक्रेता कहते हैं, ''हम अन्य दिनों की तुलना में सब्जियों को ऊंचे दामों पर बेचने को मजबूर हैं।" वहीं, ऐसे माहौल में एक फल विक्रेता ने जब अनार की कीमत बताई तो वो कीमत हैरान कर देने वाली थीं। क्योंकि उस फल विक्रेता के द्वारा, अनार की कीमत 250 रुपये प्रति किलो बताई गई थीं। इसके अलावा फल विक्रेता ने इतनी अधिक कीमत का बताने का कारण और भी हैरान कर देने वाला ही बताया। फल विक्रेता ने बताया कि, 'यह उनकी इच्छा है।'

सरकारी कर्मचारी का कहना ;

इसके अलावा बहुत आश्चर्य की बात यह भी है कि, एक ही मार्केट में तीन अलग-अलग कीमतों पर केले बिक रहे हैं। जिनकी कीमत 60 रूपये से 100 रुपये तक निर्धारित की गई है। वहीं इस बारे में एक सरकारी कर्मचारी का कहना है कि, ''जिला प्रशासन को फलों और सब्जियों के दामों की जांच करनी चाहिए। क्योंकि इस मामले में डीलरों ने स्वीकार किया कि फलों और सब्जियों को उच्च कीमतों पर बेचा जा रहा है। जबकि, सब्जियों और फलों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, विक्रेता इसे अपने दम पर कर रहे हैं।"

टमाटर की कीमतें :

इसके अलावा एक व्यापारी से सब्जयों की कीमत पता चली है कि, 'मार्किट में कहीं टमाटर की कीमतें 10 रुपये किलो तो कहीं 50 रुपये किलो तक में बिक रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co