भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में फलों और सब्जियों की कीमतें छू रहीं आसमान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कुछ शहरों में फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं। इस बारे में जानकारी भोपाल और अन्य शहरों की मंडी से प्राप्त हुई है।
भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में फलों और सब्जियों की कीमतें छू रहीं आसमान
भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में फलों और सब्जियों की कीमतें छू रहीं आसमानSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। भारत में कोरोना का प्रकोप अब भी तेजी से जारी है। जिसके चलते राज्य सरकारें राज्यों में नाईट, कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन को लगातार लागू रखने पर मजबूर है। हालांकि, अब सरकारों ने राज्यों में कुछ स्तर पर छूट देना शुरू कर दी है। जिससे सब्जी वाले और कुछ दुकानदारों को राहत मिली है, लेकिन इसका सब्जीवाले फायदा उठाते नजर आरहे हैं। इसी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कुछ शहरों में फलों सब्जियों की कीमतें आसमान छूती नजर आरही हैं। इस बारे में जानकारी भोपाल और अन्य शहरों की मंडी से प्राप्त हुई है।

फलों की कीमत छू रहीं आसमान :

दरअसल, भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के बीच सब्जी और फल विक्रेताओं ने कीमतें इतनी अधिक बढ़ा दी हैं कि, लोगों को फल-सब्जियां खरीदने में सोचना पड़ रहा हैं। ऐसे माहौल में एक फल विक्रेता ने जब फलों और सब्जयों की कीमतें बताई तो, वो कीमतें हैरान कर देने वाली थीं। क्योंकि यह कीमतें कोरोना कल से पहले की तुलना में बहुत ज्यादा थी। फल विक्रेता के द्वारा बताई गई फलों और सब्जयों की कीमतें,

फलों की कीमत :

  • अनार की कीमत 200-250 रुपये प्रति किलो

  • सेब की कीमत 300 रुपये प्रति किलो

  • अनानास की कीमत 80 रुपये प्रति किलो

  • आम की कीमत 50-80 रुपये प्रति किलो

  • खरबूजे की कीमत 30-40 रुपये प्रति किलो

  • केले की कीमत 40-45 रूपये दर्जन

  • पपीते की कीमत 40-45 रुपये प्रति किलो

सब्जियों की कीमत :

  • प्याज की कीमत 30-35 रुपये प्रति किलो

  • टमाटर की कीमत 20-25 रुपये प्रति किलो

  • बेगन की कीमत 30-35 रुपये प्रति किलो

  • भिंडी की कीमत 40-45 रुपये प्रति किलो

  • लौकी की कीमत 30-35 रुपये प्रति किलो

  • गिलकी की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • आलू की कीमत 25 रुपये प्रति किलो

  • गाजर की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • कच्चे आम की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • धनिया की कीमत 15 रूपये की गड्डी (जो पहले 5 रूपये में मिला करती थी)

  • मिर्ची की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • करेले की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • बरबटी की कीमत 40 रुपये प्रति किलो

  • खीरे की कीमत 30 रुपये प्रति किलो

  • पत्तागोभी की कीमत 20 रुपये प्रति किलो

  • फूलगोभी की कीमत 40-45 रुपये प्रति किलो

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com