मप्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मप्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्राSocial Media

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें: मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

मप्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन के जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा कर कहा, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें।

राज एक्सप्रेस। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा गृह मंत्री. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये निर्देशित किया कि प्रशासन लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करवायें। उन्होंने कोरोना संक्रमित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उज्जैन के जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने उज्जैन कलेक्टर को राशन के पर्याप्त बंदोबस्त करने और जनसेवकों की पास संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरौजिया ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ करवाने की बात कही। विधायक पारसचन्द्र जैन ने बताया कि आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की आवश्यकता है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। विधायक मोहन यादव ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण से व्यवस्थाओं में सुधार होगा।

उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह के आने के बाद से राहत सामग्री वितरण कार्य में तेजी आई है। विधायक बहादुर सिंह चौहान ने आशा व्यक्त की कि उज्जैन में कोरोना रिकवरी रेट जल्द ही ठीक हो जायेगा। विधायक रामलाल मालवीय ने जन-प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन की बैठक करवाने का अनुरोध किया। विधायक मुरली मोरवाल ने बड़नगर एसडीएम को लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com