होम क्वारंटाइन किए गए जनपद सीईओ बिना सूचना के फरार

मध्यप्रदेश के मण्डला जिले की नैनपुर जनपद पंचायत में पदस्थ जीके जैन जनपद सीईओ बिना सूचना के फरार, कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जबाव।
होम क्वारंटाइन किए गए जनपद सीईओ बिना सूचना के फरार
होम क्वारंटाइन किए गए जनपद सीईओ बिना सूचना के फरारNeha Shrivastava-RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मण्डला जिले की नैनपुर जनपद पंचायत मैं पदस्थ जीके जैन जनपद सीईओ जो विगत दिनों जबलपुर से नैनपुर लौटे, नैनपुर लौटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को लगते ही जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। जहां कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया के निर्देशन पर जीके जैन जनपद सीईओ को उनके ब्लॉक कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने आदेश निर्देश दिए गए। वहीं चिकित्सा विभाग के द्वारा बकायदा आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर 14 दिनों तक बाहर ना निकलने समझाइश व हिदायत दी गई थी। ऐसी स्थिति में घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी घर से बाहर निकलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से की शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 12 मई की रात्रि को आस-पड़ोस के लोगों को उनके आवास की ओर जब ध्यान गया कि, सीईओ के आवास में लाइट न जलते दिखाई दी तब शंका होने की स्थिति में 100 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँची जहां जांच की गई तो आवास में जीके जैन नदारद मिले वहीँ मुख्य प्रवेश द्वार के दरवाजे को अंदर से लगाकर और पीछे के दरवाजे से चले गए। आवास खाली रहने की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस थाना में होम क्वारंटाइन में रखे गए जीके जैन जनपद सीईओ के आवास से फरार होने की शिकायत की व कार्रवाई करने मांग की है।

जगदीश चंद्र जटिया कलेक्टर मण्डला का कहना है किरेड जोन जबलपुर से आने की वजह से नैनपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी के जैन को14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहने के आदेश दिए गए थे। जानकारी प्राप्त हुई कि होम क्वारंटाइन में रहने की जगह वो फिर से जबलपुर चले गए है। इस मामले में उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com