बैतूल: गोलाई डेम में लीकेज की संभावना के चलते छोड़ा गया पानी

घोड़ाडोंगरी, बैतूल: गोलाई हीरापुर में बने डेम में पानी के ओवर फ्लो होने के चलते छोटा से लीकेज की संभावना हो जाने पर जल संसाधन विभाग ने डेम के एक सिरे से पानी को छोड़ कर मरम्मत कार्य किया।
गोलाई डेम में लीकेज की संभावना
गोलाई डेम में लीकेज की संभावनाGovind Namdev

राज एक्‍सप्रेस। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के गोलाई हीरापुर में बने डेम में पानी के ओवर फ्लो होने के चलते छोटा सा लीकेज की संभावना हो जाने पर जल संसाधन विभाग ने तत्परता से डेम के एक सिरे से पानी को छोड़ कर मरम्मत कार्य किया, गोलाई में बने डेम से कई हेक्टेयर भूमि को पानी पहुंचता है।

क्षतिग्रस्त ना हो जाएं डेम :

पिछले कई सालो में इस वर्ष पहली बार डेम भरा और ओवर फ्लो हुआ है, जिसमेंं डेम की क्षमता से अधिक पानी आ जाने से डेम के एक भाग पर भारी दबाव की स्थिति बन गयी। डेम कहींं इस दबाव के चलते क्षतिग्रस्त ना हो जाये, इस कारण जल संसाधन विभाग ने दवाव वाले क्षेत्र में भराव कर मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू किया, जो की निरंतर चालू है, जो कल भी चालू रहेगा।

सावधानियां बरतने की खबर का प्रकाशन :

डेम की स्थिति जानने के लिए एसडीएम शाहपुर, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार जल संसाधन विभाग के इंजीनियर एवं एसडीओ समेत अधिकारी पहुँच चुके है, पिछले कुछ दिनों पूर्व ही हमारे द्वारा न्यूज़ के माध्यम से अधिकारियों को क्षेत्र के सभी जलाशयों में ओवर फ्लो और उससे सम्बंधित सावधानियां बरतने की खबर का प्रकाशन किया जा चुका है।

दिलीप गुप्ता का कहना है-

"डेम में मामूली लीकेज के चलते डेम में मरम्मत कार्य चालू है, लीकेज पर कंट्रोल कर लिया गया हैंं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com