भोपाल: शीतकालीन सत्र से पहले लोधी की सदस्यता पर मचा बवाल

भोपाल, मध्यप्रदेशः विधायक लोधी मामले पर विधानसभा से सदस्यता को निरस्त करने की मामले पर अब सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए आरोप Deepika Pal -RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक लोधी मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है वही शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरु होना है। जिसके चलते भाजपा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधायक लोधी की सदस्यता बरकरार रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति पर आरोप लगाए और कहा- हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद भी सदस्यता बहाल नहीं की जा रही है।

विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे थे नेता प्रतिपक्ष :

दरअसल नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव इस संबंध में बात करने के लिए विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति से समय लेकर मिलने पहुंचे थे, जहां इस मुद्दे सहित आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोई सकारात्मक जवाब ना मिलने पर भार्गव ने कहा कि, मामले पर हाईकोर्ट से दो साल की सजा पर रोक लगने और फैसला आने के बाद भी सदस्यता को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन सुप्रीम के कोई आदेश ना आने तक हाईकोर्ट के फैसले को मान्य कर सदस्यता बरकरार रखनी चाहिए।

विधि के आधार पर कार्रवाई हुई है- एनपी प्रजापति :

इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि, विधि के अधीन कार्रवाई हुई है मैं भाजपा द्वारा लगाए आरोप से आहत हुआ हूँ, मैं मामले में निष्पक्ष हूँ। फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है, आगे सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद ही कार्रवाई हो सकेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com