सीएम के समक्ष कांग्रेस से चुनाव लड़े गोपाल सिंह ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
भोपाल, मध्यप्रदेश। आष्टा विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। गोपाल सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी व जिला पंचायत सदस्य कृष्णाबाई मालवीय एवं अन्य पांच जिला पंचायत सदस्य, एक जनपद सदस्य एवं 20 से अधिक सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने गोपाल सिंह एवं सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।
मैं आपके फैसले का स्वागत करता हूं : मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवल भाजपा में रहकर ही आप सबकी सेवा कर सकते हैं। भाजपा विकास का दूसरा नाम है। आप सभी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है, मैं आपके फैसले का स्वागत करता हूँ। श्री चौहान ने कहा कि जिस विश्वास के साथ आपने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उस विश्वास को हम कभी टूटने नहीं देंगे।
हम सभी एक परिवार की भांति मिलकर काम करेंगे : वीडी शर्मा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आपको भाजपा में कार्य करते हुए आनंद आएगा, क्योंकि यह परिवार भाव से काम करने वाला कार्यकर्ता आधारित दल है। जिस प्रकार से परिवार में आत्मीयता का भाव होता है, उसी प्रकार भाजपा आत्मीय भाव के साथ काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा दल है। श्री शर्मा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होगा कि आप किसी अन्य दल से आए हैं। हम सभी एक परिवार की भांति मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर सांसद रमाकांत भार्गव, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, राकेश सुराना, ललित नागौरी, धारासिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा सहित आष्टा विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।