सरकारी बड़ी योजना: आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलेगी प्राथमिक शिक्षा
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां महामारी कोरोना का संकट धीरे-धीरे थमता जा रहा है, वहीं इस बीच शिवराज सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को एक और महत्वपूर्ण कार्य सौंपने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार अब आंगनवाड़ी केंद्रों में ही 2 से 5 साल के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दिलवाएगी।
शिवराज सरकार की बड़ी योजना :
बता दें कि राज्य सरकार अब दो से पांच साल के बच्चों को प्राइमरी (प्राथमिक) स्कूल के लिए आवश्यक बुनियादी शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों में ही देगी, इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में अनुबंध हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन ने इसके लिए कोर्स तैयार कर लिया है, यह प्रयोग मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, सागर और खरगोन के आंगनबाड़ी केंद्रों में मई माह से शुरू किया जा रहा है।
बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए ये प्रयोग किया जा रहा है, फाउंडेशन की मदद से 10 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 से 5 साल के बच्चों बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी, जानकारी के मुताबिक पहले साल तीन और दूसरे साल दो जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी पढ़ाई शुरू करने के बाद फाउंडेशन तीसरे साल अगले पांच जिलों का चयन करेगा।
प्रदेश में शिक्षा को मजबूत के लिए उठाया जा रहा है ये कदम :
आपको बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अक्षर ज्ञान, गिनती-पहाड़े सहित बुनियादी शिक्षा दी जाएगी, ताकि प्राइमरी स्कूल में जाकर बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहे, मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार प्राइमरी से पहले प्री-प्राइमरी की पढ़ाई कराना चाहती है, इसके लिए फाउंडेशन सेकंड स्टाप स्थित जवाहर बाल भवन को रिसोर्स सेंटर (संसाधन केंद्र) बना रहा है, यहां एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र होगा।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी, शिवराज सरकार ने लिया फैसला
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।