रोजगार देने व पाने वालों को सरकार ने मंच प्रदान किया : सांसद शेजवलकर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : रोजगार देने वाले एवं रोजगार पाने वालों को रोजगार मेले के रूप में मंच प्रदान कर प्रदेश सरकार ने सराहनीय पहल की है। रोजगार मेले आत्मनिर्भर प्रदेश की अवधारणा को साकार कर रहे हैं।
रोजगार देने व पाने वालों को सरकार ने मंच प्रदान किया : सांसद शेजवलकर
रोजगार देने व पाने वालों को सरकार ने मंच प्रदान किया : सांसद शेजवलकरSocial Media

हाइलाइट्स :

  • 1421 युवाओं को मिले नौकरी के ऑफर लेटर।

  • 2326 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। रोजगार देने वाले एवं रोजगार पाने वालों को रोजगार मेले के रूप में मंच प्रदान कर प्रदेश सरकार ने सराहनीय पहल की है। रोजगार मेले आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार कर रहे हैं। इस आशय के विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने जिला स्तरीय रोजगार मेला के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। शनिवार को बिरलानगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत लगाए गए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 3067 युवाओं के पंजीयन हुए। इनमें से 1421 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ऑफर लेटर जारी किए। साथ ही 2326 युवाओं का कंपनियों ने नौकरी के लिये प्राथमिक रूप से चयन किया।

रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, संयुक्त संचालक कौशल विकास डी वाय गंगाजली, उप संचालक रोजगार श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री सी एल कटारे सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी व अभ्यर्थी मौजूद थे। रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत, कौशल विकास व रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को खासतौर पर ट्रेनी, कस्टमर केयर, एग्जीक्यूटिव रिलेशनशिप, सुरक्षागार्ड तथा अन्य एक्जक्यूटिव पदों के लिये शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने रोजगार मेले में युवाओं को नौकरी देने आईं कंपनियों के काउण्टर पर पहुँचकर कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही कहा कि ग्वालियर क्षेत्र के युवा मेहनती और काम के प्रति जवाबदेह होते हैं। इसलिये निश्चिंत होकर यहां के युवाओं को नौकरी का मौका दें। रोजगार मेले के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल ने नौकरी के लिये चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए।

रोजगार मेले में इन कंपनियों ने की भर्ती :

ओम इंटरप्राइजेज गुडग़ांव, शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद, जी फॉर एस सिक्योर सॉल्यूशन नईदिल्ली व ब्रिटानिया गुजरात सहित एसबीआई क्रेडिट कार्ड, यूरेका फोर्ब्स, सीपेट, अहेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ईगल सिक्यूरिटी, राउण्ड द क्लॉक सिक्योरिटी सॉल्यूशन, एसबीआई लाईफ इंश्योंरेस, जोमेटो, जस्ट डायल लिमिटेड, स्टार हैल्थ, यशस्वी ग्रुप, पुखराज प्रा.लि., एयरटेल, रतन ज्योति फर्टिलाइजर, सुपर सिक्योरिटी एवं लेबर सप्लायर, कोटक महिन्द्रा, हैल्थ केयर फॉर यू, आईसेक्ट इत्यादि कंपनी रोजगार मेले में आईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com