सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवार को राहत देगी सरकार
सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवार को राहत देगी सरकार Social Media

सरदार सरोवर बाँध के पात्र डूब प्रभावित परिवार को राहत देगी सरकार

नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने नर्मदा भवन परिसर में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों से चर्चा की और इसी के साथ लिए महत्वपूर्ण निर्णय

राज एक्सप्रेस। नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा है कि, राज्य सरकार ने सरदार सरोवर बाँध के डूब प्रभावित क्षेत्र के पात्र परिवारों को राहत देने का निर्णय लिया है। टीन के शेड्स में रहने वाले पात्र प्रत्येक परिवार को प्लाट और 5 लाख 80 हजार रुपये का अनुदान शीघ्र दिया जाएगा।

मंत्री बघेल ने आज नर्मदा भवन में नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक में चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में सरदार सरोवर बाँध का जल-स्तर एवं पुनर्वास के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया।

मंत्री बघेल ने निर्देश दिये कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों की नये सिरे से समीक्षा की जाए। डूब प्रभावित ग्रामों की ग्राम-स्तरीय समिति का गठन कर प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि बोट व्यवस्था में लगे नाविकों को तत्काल भुगतान करने को कहा गया है। इसके लिये जिला स्तर पर राशि उपलब्ध कराई गई है। बघेल ने कहा कि बाँध की डूब से होने वाले फसल नुकसान को प्राकृतिक आपदा मानकर आरबीसी 6 (4) के तहत प्राथमिकता से भुगतान किया जाए। डूब क्षेत्र के प्रभावित किसानों के विभिन्न प्रकरणों का बीमा कम्पनियों से समन्वय कर दावा राशियों का निराकरण करवाया जाएगा। सर्वे के बाद डूब से प्रभावित पात्र विस्थापितों को पात्रतानुसार लाभ दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com