मध्य प्रदेश के राज्यपाल करेंगे हिंदी पत्रकारिता सप्ताह का शुभारम्भ

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपराह्न 3:00 बजे ‘हिंदी पत्रकारिता सप्ताह’ का शुभारम्भ करेंगे।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल करेंगे हिंदी पत्रकारिता सप्ताह का शुभारम्भ
मध्य प्रदेश के राज्यपाल करेंगे हिंदी पत्रकारिता सप्ताह का शुभारम्भSocial Media

राज एक्सप्रेस। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर ‘शिक्षा, पत्रकारिता और जीवनमूल्य’ विषय पर संबोधित करेंगे राज्यपाल इस अवसर पर राज्यपाल विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज से 3:00 बजे ‘शिक्षा, पत्रकारिता और जीवनमूल्य’ विषय पर अपना संबोधन देंगे। उल्लेखनीय है कि पहले हिंदी समाचार पत्र ‘उदन्त मार्तंड’ के प्रकाशन की स्मृति में हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया जाता है। हिंदी पत्रकारिता सप्ताह के अंतर्गत पहली बार पत्रकारिता एवं संचार के विद्यार्थियों के लिए सात दिन ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित होंगे। 31 मई से लेकर 6 जून तक सभी व्याख्यान विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर शाम 4:00 बजे प्रसारित होंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि पत्रकारिता सप्ताह के अंतर्गत राज्यपाल महोदय के संबोधन के बाद अगले दिन से सात दिन तक सात महत्वपूर्ण व्याख्यान कराए जाएंगे। सभी व्याख्यान विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर प्रतिदिन 4:00 बजे से लाइव होंगे।

बता दें कि 31 मई को ‘वेब मीडिया में उद्यमिता’ विषय पर , 1 जून को ‘भरतमुनि के नाट्यशास्त्र में संचार के सूत्र’ विषय पर, 2 जून को ‘सृजनात्मक लेखन’ पर, 3 जून को ‘वैश्विक आतंकवाद और मीडिया’ विषय पर, 4 जून को ‘बदलती दुनिया में रेडियो’ विषय पर, 5 जून को ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर और 6 जून को ‘कोविड-19 की चुनौतियां और मीडिया’ विषय पर देश के प्रख्यात लोगों के व्याख्यान होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com