कई मजदूरों की मौत
कई मजदूरों की मौतPriyanka Yadav-RE

लॉकडाउन में चालू परिवहन दे रहा हादसों को न्यौता, कई मजदूरों की मौत

मध्यप्रदेश में हाल ही में सड़क हादसे का एक और मामला सामने आया है जिसमें आठ मजदूरों की मौत पर, मचा हड़कंप।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, महासंकटकाल के बीच भीषण दुर्घटना का कहर तेजी से जारी है इस बीच लगातार मजदूर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं ताजा मामला गुना से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे श्रमिकों की गुना के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, इस हादसे से मचा हड़कंप।

जानिए पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार मजदूर ट्रक में सवार थे, और सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले की तरफ जा रहे थे। वहीं जानकारी मिली है कि बाइपास मार्ग पर बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हुई इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भीषण हादसे में आठ श्रमिकों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए।

दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। साथ ही हादसे में घायल मजदूरों को निकालने का राहत कार्य पुलिस द्वारा जारी है। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बस चालक मौके से फरार, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

केंट थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। ट्रक महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले की तरफ जा रहा था। जबकि बस खाली थी और ग्वालियर से अहमदाबाद जा रही थी। शुरूआती जांच में हादसे के लिए बस चालक को जिम्मेदार बताया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी ने बताया -

हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन वाहनों दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रखने के लिहाज से अनिवार्य है। कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते कहर के चलते मजदूरों की परेशानी बढ़ती जा रही है और लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं।

शिवराज ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने हादसे में श्रमिकों की मौत पर शोक जताया। चौहान ने ट्वीट कर कहा- गुना में बस और कंटेनर में हुई टक्कर में महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे कई श्रमिक भाई-बहनों के असमय निधन और घायल होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co