गुना: अतिक्रमण हटाने गए एसडीएम अमले के सामने किसान दंपति ने पिया जहर

गुना, मध्यप्रदेश: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने आत्मघाती कदम उठाते हुए एक किसान दंपति ने कीटनाशक पी लिया।
एसडीएम अमले के सामने किसान दंपति ने पिया जहर
एसडीएम अमले के सामने किसान दंपति ने पिया जहरDeepika Pal-RE

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ महामारी कोरोना का संकट बढ़ते संक्रमण के साथ थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं इससे उलट कई घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही एक मामला गुना जिले से सामने आया है जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने आत्मघाती कदम उठाते हुए एक किसान दंपति ने कीटनाशक पी लिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें महिला की हालत नाजुक है वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुना जिले से सामने आई है जहां जगनपुर चक्र के पास सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहा था। बीते दिन मंगलवार को दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार द्वारा बोई गई फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया। जैसे ही राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया और लाते-घूंसे भी बरसाई गईं। जिसमें राजकुमार का कहना था कि यह उसकी पैतृक जमीन है। उसके दादा-परदादा इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। उसके पास पट्टा नहीं है। उसने 4 लाख रुपए का कर्ज लेकर बोवनी की है। अब फसल अंकुरित हो आई है। इस पर बुल्डोजर न चलाया जाए, मेरे परिवार में 10-12 लोग हैं।

प्रशासन के ना सुनने पर पीड़ित ने उठाया आत्मघाती कदम

इसके बाद जब पीड़ित राजकुमार की नहीं सुनी गई तो उससे देखा नहीं गया और वहीं खेत में बनी झोपड़ी में गया और बोतल में रखा कीटनाशक पी लिया। जिस पर पति को जहर पीता देख उसकी पत्नी ने भी कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो वहीं दोनों ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने दोनों को घसीट कर गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में राजकुमार की पत्नी की हालत नाजुक है। वहीं मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम से पुलिस बचती रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com