गुनाः सिंधिया ने पीड़ित परिवारों को कराया आवास मुहैया

गुना,मध्यप्रदेशः कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान दो पीड़ित परिवारों को दी आवास की सुविधा।
सिंधिया ने पीड़ित परिवारों को कराया आवास मुहैया
सिंधिया ने पीड़ित परिवारों को कराया आवास मुहैयाAnkur Shrivastava

हाइलाइट्सः

  • सिंधिया ने पीड़ित परिवारोें को कराया आवास मुहैया

  • मध्यप्रदेश के दौरे पर चल रहे है सिंधिया

  • महज साढ़े 4 घंटे में आवास को बनाया रहने लायक

  • आवास में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिए आदेश

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के गुना जिले में इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर चल रहे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी क्षेत्र के भावखेड़ी गांव में दो पीड़ित परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया करवाई। लगभग साढ़े 4 घंटे के भीतर मकान को रहने के लायक बनाया।

पीड़ित परिवार को शिवपुरी किया जाएगा शिफ्टः

इस संबंध में सिंधिया ने सोमवार को हुई सुबह 10:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि भावखेड़ी के पीड़ित परिवार को शिवपुरी शिफ्ट करवाया जाएगा |

महज साढ़े 4 घंटे के भीतर रहने लायकः

पीएसक्यू लाइन में खंडहर और गंदे पड़े भवन को प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका अमले के ने महज साढ़े 4 घंटे के भीतर रहने लायक बनाया। नपा की फायर ब्रिगेड द्वारा इन भवनों को साफ़ करवा कर इसमें बिजली के मीटर भी लगवाए गए और लंबे समय से ख़राब हैंडपंप को सुधरवाया गया।

प्रभारी मंत्री पहुंचे पीड़ित परिवारों से मिलनेः

वहीं, सिंधिया की घोषणा के बाद शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्दुमन सिंह तोमर पीड़ित परिवार को लाने और उन्हें उचित सुविधा मुहैया करवाने के लिए शिवपुरी पहुंचे।

आवास में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के दिए आदेशः

इसके अलावा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अधिकारियों से कहा था कि भवनों में जिन सुविधाओं की कमी हैं, उसे उनके झांसी दौरे से वापस लौटने तक पूरा किया जाये।

बता दें कि, पीड़ित परिवारों को आवास सिंधिया ने अपने निजी खर्च पर उपलब्ध कराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com