रेलवे स्प्रिंग कारखाने पर पड़ा CBI का छापा
रेलवे स्प्रिंग कारखाने पर पड़ा CBI का छापाSocial Media

ग्वालियरः रेलवे स्प्रिंग कारखाने पर पड़ा CBI का छापा

ग्वालियर, मध्यप्रदेशः कारखाने पर सीबीआई के एंटी करप्शन ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा, जिसके तहत खरीदी, मेंटेनेंस के दस्तावेज किए जप्त।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद जोन मंडल सिथौली में रेल स्प्रिंग कारखाने और डी आर एम कार्यालय में सीबीआई की टीम ने छापा मारा।इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सीबीआई व उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के विजिलेंस टीम की यह संयुक्त कार्रवाई पिछले दो दिनों से लगातार जारी है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, जिले में सीबीआई और विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के तहत सीबीआई की एंटी करप्शन की टीम सिथौली में स्थित रेलवे स्प्रिंग कारखाने में सूचना मिलने पर छापा मारा। यह कारखाना उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के झांसी रेल मंडल के अंतर्गत आता है। सीबीआई की टीम ने यहाँ से खरीदी, मेंटेनेंस, अधिकारियों को किये गये भुगतान संबंधी बिलों व फाइलों को जप्त किया गया है साथ ही इसमें से मुख्य रूप से जनरेटर खरीदी और कबाड़ के नीलामी की फाइलें भी जप्त की।

लगातार मिल रही थी शिकायतः

इस संबंध में सीबीआई की टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके अंतर्गत कारखाने की आर्थिक अनियमितताओं और उत्पादन प्रभावित होने वाली शिकायतें और अन्य मामले थे। जिस पर कार्रवाई करने के लिए 25 सदस्यों की टीम जांच पड़ताल करने कारखाने पहुंची जहां से कंप्यूटर जांच से यह पता किया गया कि, पिछले 6-7 सालों में नीलाम किए गए कबाड़ की प्रक्रिया क्या रही और जनरेटर का कितना और कब-कब उपयोग हुआ है?

कार्रवाई के दौरान कारखाने के कर्मचारियों और कारखाने के बाहर तैनात आरपीएफ को भी अंदर चल रही कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं थी।

करीब 10 करोड़ से खरीदे गए जनरेटर को कबाड़ में रखने की सूचना मिली थी।

घाटे में चल रही थी फैक्ट्रीः

इस संबंध में कार्रवाई के तहत सीबीआई की टीम ने अधिकारियों के बयान लिए। जिसमें अधिकारियों से मशीनों की खरीदी और मेंटेनेंस और भुगतान किए गए बिलों की जानकारी मांगी गई। जानकारी से संबंधित बिलों के दस्तावेज भी जप्त किए गए।

बता दें कि, 1989 में स्थापित इस कारखाने में बेहतरीन क्वालिटी की स्प्रिंग का निर्माण एवं बहुत ज्यादा मांग होने के बाद भी फैक्ट्री घाटे में जा रही थी जिस वजह से सीबीआई ने कार्रवाई की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com