ग्वालियर शहर को गार्बेज फ्री सिटी के लिए मिली 3 स्टार रेटिंग

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: नगर निगम ग्वालियर को ओडीएफ प्लस प्लस एवं गारबेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
ग्वालियर शहर को गार्बेज फ्री सिटी के लिए मिली 3 स्टार रेटिंग
ग्वालियर शहर को गार्बेज फ्री सिटी के लिए मिली 3 स्टार रेटिंगSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर के नागरिकों के सहयोग एवं जागरुकता व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा के चलते नगर निगम ग्वालियर को ओडीएफ प्लस प्लस एवं गारबेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता की पूर्व में घोषित स्टार रेटिंग में नगर निगम ग्वालियर को एक स्टार शहर घोषित किया गया था, जिसमें नगर निगम द्वारा किए जा रहे सीएनडी बेस्ड निष्पादन मॉडल का आंकलन नहीं हो पाया था, जिसके चलते नगर निगम ग्वालियर को एक स्टार मिल पाया था। नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के माध्यम से इस तथ्य को भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय में पत्र प्रेषित कर पुन: परीक्षण कराने का अनुरोध दस्तावेजों के साथ किया गया। जिसमें शहरी विकास मंत्रालय द्वारा पुन: जांच कराए जाने पर नगर निगम ग्वालियर के सीएनडी बेस्ड निष्पादन मॉडल को स्वीकार कर लिया गया, जिसके चलते अब ग्वालियर को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हो गई है।

निगमायुक्त माकिन ने बताया कि देशभर के कुल 61 शहरों को 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। जिससे अब पिछले वर्ष के मुकाबले ग्वालियर की स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही अब हम वाटर प्लस के लिए प्रयास करेंगे, जिसमें समस्त घरों के सीवर निष्पादन हेतु सीवर कनेक्शन होना अनिवार्य है। जिसके लिए नगर निगम तेजी से कार्य कर रही है तथा आने वाले कुछ ही समय में निगम द्वारा यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त माकिन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की अनेक सड़क डस्ट फ्री की गई है तथा शहर में रोड स्वीपिंग मशीन के द्वारा सड़कों की सफाई कराई जा रही है। इसके साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में अन्य कार्य भी नगर निगम ग्वालियर द्वारा तेजी से किए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 में भारत के लगभग 4500 नगरीय निकाय द्वारा प्रतिभागिता की गई, जिसमें देश के 1435 नगरीय निकाय द्वारा गारवेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के 6 हजार अंकों में से सर्टिफिकेशन अर्थात ओडीएफ प्लस प्लस एवं गारवेज फ्री सिटीस्टार रेटिंग के 15सौ अंक देशभर के 141 नगरीय निकायों को उनके शहर की स्वच्छता के मापदंडों के आधार पर विभिन्न स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। जिसमें मध्य प्रदेश के 378 नगरी निकाय उनमें से मात्र 18 नगरीय निकायों को स्टार रेटिंग के मापदंडों पर खरे पाया गया। मध्य प्रदेश के 16 नगर निगमों द्वारा स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया गया था, जिसमें से 8 नगर निगमों में से एक नगर निगम को 5 स्टार एवं 7 नगर निगम को तीन स्टार घोषित किया गया है, जिसमें नगर निगम ग्वालियर भी शामिल है। नगर निगम ग्वालियर को ओडीएफ प्लस प्लस एवं गारबेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग के 1500 अंकों में से 1100 अंक प्राप्त हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com