कोरोना बुलेटिन : 59 मरीजों में कोराना की पुष्टि, नहीं थम रहा सिलसिला

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस के फैलने का सिलसिला थम नहीं रहा। प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद न तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे, साथ ही दुकानों पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस के फैलने का सिलसिला थम नहीं रहा। प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। साथ ही दुकानों पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है। यही कारण है कि रविवार को 59 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें जीआरएमसी के माईक्रोवायलॉजी विभाग ने 48, जिला अस्पताल ने 1 एवं निजी लैब ने 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव बताई है। वहीं दूसरी तरफ तीन मरीजों की मौत भी हुई है। इन मरीजों की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी लेकिन दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अगर लोग नहीं सुधरे तो हालात विस्फोटक हो जायंगे।

गजराराज चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोवायलॉजी विभाग ने ग्वालियर के 771 मरीजों के सैंपलों की जांच की । इसमें 49 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई जिसमें मुरैना का एक मरीज शामिल था। वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन ने 1 एवं निजी लैब ने 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई है। इसे मिलाकर जिलो में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2037 हो गई है। इसमें 1318 मरीज अब तक डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। जयारोग्य अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की मौत से हड़कंप भी मचा हुआ है। हालांकि इन मरीजों की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी और दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उक्त मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि़त थे और यही इनकी मौत का कारण हो सकती है। इस मामले में डॉक्टर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। शहर में लगातार मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के चलते डॉक्टर हैरान हैं, लेकिन आम जनता को इसका कोई डर नहीं है। अगर लोग नहीं चेते तो हालात बेकाबू हाते देर नहीं लगेगी।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह की रिपोर्ट निगेटिव :

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर सभी मंत्री एवं विधायक जांच कराने की बात कह रह थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी अपना सैंपल जांच के लिए दिया। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बावजूद मंत्री ने अपने आप को होम क्वारंटाईन कर रखा है। हालांकि वह जल्द ही कार्यकर्ता एवं आम जनता के बीच जायंगे।

इन जगहों के मरीज मिले पॉजिटिव :

सैनिक कॉलोनी, मुरार, आरके पुरी, थाटीपुर, गली नंबर 2, तानसेन रोड़, डीबी सिटी, अपोलो हॉस्पिटल, रंगियाना मौहल्ला, बाबा कपूर, जती की लाईन उदगिरी अपार्टमेंट के पास, उदारखाना माधौगंज, हरिशंकर पुरम कॉलोनी मुरार, सेकेंड बटालियन, महावीर कॉलोनी, ललितपुर कॉलोनी, थाटीपुर, गली नबर 2, गुड़ा गुडी का नाका, शिंदे की छावनी, लक्ष्मीगंज, शेख की बगिया, कांच मिल, पंजाव सिंह वाली गली, न्यू प्रेमनगर, लधेडी, बिरला नगर, गणेशपुरा, डबरा, चंन्द्र नगर, सिंटी सेंटरी, गांधी रोड़, डीडी नगर, सुदामापुरी, सिंह पुर रोड़, हजीरा, सुरेश नगर, थाटीपुर, रामकला नगर मुरार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com