ग्वालियर : एक-दूसरे के बगैर जीवन अपूर्ण है - एसपी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : यह बात पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित सांघी ने उन जोड़ों को सम्मानित करते हुए कही, जो किसी ना किसी मन मुटाव के चलते एक-दूसरे से अलग जीवन की राह चुन रहे थे ।
जोड़ों को सम्मानित करते एसपी अमित सांघी
जोड़ों को सम्मानित करते एसपी अमित सांघीManish Sharma

हाइलाइट्स

  • एसपी अमित सांघी ने जोड़ों को किया सम्मानित

  • यह वह जोड़े थे जो एक दूसरे से अलग जीवन जीने की राह चुन रहे थे

  • एक-दूसरे से मिलने के बाद खुश हैं जो बिछड़ गए थे जोड़े

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एक-दूसरे के बगैर जीवन अपूर्ण है, इसलिए साथ रहें और एक-दूसरे को समझें, जिससे ऐसे हालात दोबारा ना बनें। यह बात आज शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित सांघी ने उन जोड़ों को सम्मानित करते हुए कही, जो किसी ना किसी मन मुटाव के चलते एक-दूसरे से अलग जीवन की राह चुन रहे थे और थाने में एक दूसरे की शिकायत कर रहे थे।

पुलिस व सामाजिक संस्थाओं की मदद से उनकी काउंसलिंग कर फिर से उनका टूट रहा घर बसाया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अफसर व सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे। पुलिस कप्तान ने जोड़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि आपके एक निर्णय से एक नहीं बल्कि दो परिवार परेशानी में आए, इसलिए जीवन में जब भी कोई कदम उठाएं, अपने अहम को पीछे रखकर उठाएं। आपके निर्णय से आपके बच्चों व जो भी आपसे जुड़े हैं, वह प्रभावित होते हैं। इसलिए पहले परिवार की सोचे उसके बाद अपकों अपने जीवन में किसी की भी मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जोड़ों ने सुनाए अनुभव :

सम्मानित हुए जोड़ों ने टकराव के बाद फिर से एक होने पर जीवन में आए खुशनुमा पलों की चर्चा की। साथ ही वादा किया कि वह भविष्य में मिलजुलकर रहेंगे। टकराव के दौरान उन्होंने काफी बुरा समय देखा है। इसलिए अब भविष्य में वह गलती नहीं करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com