ग्वालियर : एनसीसी कैडेटों ने मेला ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान

ग्वालियर, मध्यप्रदेश । स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेटों द्वारा मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
एनसीसी कैडेटों ने मेला ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी कैडेटों ने मेला ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियानManish Sharma

हाइलाइट्स

  • स्वच्छता के लिए आगे आएं एनसीसी कैडेट: निगामायुक्त

  • स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई के लिए करें जागरूक

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एनसीसी के कैडेट अनुशासन एवं कर्तव्य पालन में निपुण होते हैं यदि एनसीसी के कैडेट स्वच्छता जागरूकता अभियान को अपनाकर अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं और प्रत्येक कैडेट कम से कम 10-10 लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करें, तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि हमारा शहर स्वच्छता में नंबर वन नहीं आ सकता। उक्त आशय के विचार नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेटों द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में चलाए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेटों द्वारा मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान कर मेला ग्राउंड में सफाई की तथा और लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ श्रीमती बिंदु सिंहल ने कहा कि सभी लोग 3 आर का कांसेप्ट अपनाएं तथा गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए आम जनों को भी जागरूक करें। स्वच्छता मिशन किसी एक का नहीं सभी का मिशन है और इसके लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा।

यह रहे उपस्थित

स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव , 15 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के सीओ कर्नल अरिंदम मजूमदार, 15 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के एडम आफिसर कर्नल नंदा बल्लभ, पीजीपी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर सुनील पाठक, साइंस कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर मेजर अशोक चौहान 15 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर अली खान एवं एनसीसी के मीडिया प्रभारी नेत्रपाल सिंह जादौन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com