ग्वालियर : पहली बार एक साथ मिले 12 कोरोना संक्रमित मरीज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक साथ इतने कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप।
कोरोना पॉ‌जिटिव
कोरोना पॉ‌जिटिवSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का कहर थमने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग यह आस लगाए बैठे थे कि गर्मी के मौसम में कोरोना का कहर कम हो जाएगा। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। गुरूवार को कोरोना के 6 मरीज सामने आए थे तो शुक्रवार को मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई। जिले में पहली बार एक साथ 12 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिन 12 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसमें पांच लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री है, तो वहीं 7 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया-

शुक्रवार को 12 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने वालों में 5 लोग मृतक गंगाराम के परिजन शामिल हैं जो कि डबरा में ठाकुर बाबा रोड पर निवास करते हैं। साथ ही इनमें सात लोगों की अहमदाबाद से वापस लौटने की ट्रेवल हिस्ट्री है। यहां बता दें कि डबरा निवासी गंगाराम रोहिरा की मृत्यु मंगलवार 12 मई को हो गई थी। मृत्यु पश्चात कोविड-19 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने मृतक गंगाराम के परिजनों का कोविड-19 सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था। जिसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को भर्ती कर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार शुरू कर दिया गया है।

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 पर जा पहुंची है। जो कि लगातार बढ़ती जा रही है।

यह पाए गए पॉजिटिव

मृतक गंगाराम के परिजन-

नीलम रोहिरा उम्र 47 वर्ष ,

डबरा -दुर्गादेवी रोहिरा उम्र 70 वर्ष,

डबरा -पलक रोहिरा उम्र 20 वर्ष,

डबरा -राजेश रोहिरा,

डबरा - कविता जीतवानी उम्र 42 वर्ष

अन्य-

दिनेश उम्र 17 वर्ष, भितरवार -अनिल उम्र 36 वर्ष, हजीरा - पंकज उम्र 11 वर्ष, सूरो बेहट-धर्मवीर उम्र 26 वर्ष, मैथाना -डॉली , मैथान- विजयराम उम्र 28 वर्ष, जमाहर ग्वालियर- फूलन देवी उम्र 26 वर्ष, जमाहर ग्वालियर।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com