ग्वालियर: हार्डवेयर दुकान संचालक सहित निकले 7 कोरोना पॉजीटिव

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: हार्डवेयर दुकान संचालक सहित 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई, एक ही परिवार के चार लोग पॉजीटिव आए हैं।
हार्डवेयर दुकान संचालक सहित निकले 7 कोरोना पॉजीटिव
हार्डवेयर दुकान संचालक सहित निकले 7 कोरोना पॉजीटिव Social Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। हार्डवेयर दुकान संचालक सहित 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। शताब्दीपुरम में की गई पूल सेम्पलिंग में एक ही परिवार के चार लोग पॉजीटिव आए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 316 पर जा पहुंची है।

आज यानि बुधवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की जांच रिपोर्ट में 3 और जिला अस्पताल में ट्रू-नेट मशीन से की गई जांच में 4 कोरोना पॉजीटिव आए हैं। जिले में पॉजीटिव आए मरीजों की संख्या 316 पर जा पहुंची है। बुधवार को पॉजीटिव आए मरीजों को उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। जिले में बुधवार को शताब्दीपुर के 4, गोला का मंदिर 1, मोतीझील 1 और डबरा का एक मरीज पॉजीटिव आया है।

पॉजीटिव आए मरीजों की केस हिस्ट्री

केस-1 राजस्थान से आए हैं वापस

पूल सेम्पलिंग में शताब्दीपुरम में निवास करने वाले एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं। यह परिवार मंगलवार को ही राजस्थान से वापस लौटा है। वापस आने पर जांच कराई, जिसमें परिवार के माता-पिता, बहु और बेटा पॉजीटिव आए हैं।

केस-2 डेयरी संचालक की पत्नी पॉजीटिव

गोला के मंदिर पर डेयरी चलाने वाला 45 वर्षीय युवक की पत्नी गुरूवार को जारी हुई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव आई है।

केस-3 हार्डवेयर दुकान संचालक पॉजीटिव

मोतीझील पर हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाला युवक गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव आया है। हार्डवेयर संचालक की मोतीझील पर ही दुकान है।

केस-4 डबरा

डबरा के जवाहरगंज में निवास करने वाली 36 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव आई है। विगत दिवस महिला का पति भी कोरोना पॉजीटिव आया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com