आप कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री तोमर के बंगले का किया घेराव, 15 गिरफ्तार
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। देशभर में आज (8 दिसंबर) को कृषि कानून के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है, किसान आंदोलन के समर्थन में बुलाये गए भारत बंद का समर्थन कर रही आम जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया है, बता दें कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में प्रशासन ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
बताते चलें कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सुबह से कांग्रेसियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ही सड़क पर निकलना शुरू कर दिया, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य कई संगठनों ने दिया समर्थन आज सड़क पर सवारी वाहन या अन्य वाहन आम दिनों की तुलना में कम ही दिखे वही इस बीच आप कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर प्रदर्शन किया, इस मामले में पुलिस ने 15 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है ।
भारत बंद के मद्देनजर MP में की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था :
आपको बताते चलें कि भारत बंद आव्हान का मध्यप्रदेश में असर नहीं के बराबर दिखाई दिया, मिली जानकारी के अनुसार मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले में बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। इन जिलों में कुछ संगठनों के कार्यकर्ता टोलियों के रूप में घूमते हुए नजर आए, वहीं भोपाल में बंद का असर कोई असर दिखाई नहीं दिया। पुलिस प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पिछले दो दिनों से ही आवश्यक कदम उठाए हैं, दुकानें खुली हुई नजर आई और सड़कों पर आवाजाही भी आम दिनों की तरह दिखी। इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा और अन्य जिलों से मिली खबरों के अनुसार बंद का असर नहीं के बराबर है। एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात देखे गए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।