स्वरा के बयानों ने सुलगायी सियासत, MP प्रज्ञा को लिया आड़े हाथ

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कार्यक्रम के दौरान बातों में आड़े हाथ लेते हुए भोपाल सांसद पर साधा निशाना।
स्वरा के बयानों ने सुलगायी सियासत
स्वरा के बयानों ने सुलगायी सियासतDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जहां एक ओर राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के बयान ने प्रदेश में नया ही अध्याय शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान शामिल होने पहुंची अभिनेत्री ने बयान में बिना नाम लेते हुए राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधा। कहा कि, मुझ पर एंटी नेशनल का आरोप लगता है, लेकिन जिस सांसद पर आतंकवादी होने का आरोप लगता है उन पर कोई कुछ नहीं बोलता।

कार्यक्रम के दौरान कही बात

इस संबंध में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में बीते दिन शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बिटिया उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर शामिल होने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि, अपने देश में सवाल उठाने वाले को एंटी नेशनल करार दे दिया जा रहा है, लेकिन जिन पर आंतकवाद का आरोप है उन्हें सांसद बना दिया जाता है। अब हम ऐसे समय में आ गए हैं जहां सवाल करने पर आप पर राष्ट्र-विरोधी होने के आरोप लगते हैं जिसे लेकर मेरे ऊपर भी एक केस कानपुर में दर्ज हो चुका है और हो सकता है कि यहां भी केस दर्ज हो जाए।''मेरे पास वोट देने का अधिकार है और एक अच्छे नागरिक के तौर पर मैं टैक्स देती हूं लेकिन जैसे ही सवाल करती हूं मेरे खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करा दिया जाता है.'।

मुझे राष्ट्र-विरोधी क्यों दिया जाता है करार -अभिनेत्री स्वरा

वहीं अपने बयानों में आगे कहा कि, देश में लोकतांत्रिक तरीके से संसद के लिए योग्य व्यक्ति को चुनने के स्थान पर एक आतंकी अभियुक्त को चुना है, लेकिन जब मैंने सत्तारूढ़ दल को लेकर सवाल पूछा, तो मुझे राष्ट्र-विरोधी करार दिया गया है, ऐसा क्यों?" लोकतंत्र के आधार पर अच्छे खासे वोटों से जिताकर भेजा गया है। बहरहाल इस संबंध में अभिनेत्री के बयान से सियासत में हड़कंप मच सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co