किलागेट पर चला बुलडोजर
किलागेट पर चला बुलडोजरShahid - RE

Gwalior : किलागेट पर बने मकानों और दुकानों पर चला बुलडोजर, मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : नगर निगम ने रात में दिया नोटिस, सुबह शुरू कर दी तुड़ाई। कांग्रेस नेता योगेंद्र तोमर की गिरफ्तारी, सुनील शर्मा नजरबंद।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। वर्षों से किलागेट चौराहे पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों पर रविवार को नगर निगम की गाज गिर गई। लोगों को दुकानों से सामान समेटने का मौका दिए बगैर पुश्तेनी 50-50 साल पुरानी दुकानें निगम के बुलडोजर ने धराशायी कर दीं। दुकानदारों के विरोध के चलते मौके पर भारी तनाव रहा। शुरू में तो दुकानदारों ने उर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई को रोकने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने से दुकानदारों का विरोध कमजोर पड़ गया और देर शाम तक निगम का बुलडोजर तुड़ाई करता रहा। कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह तोमर सहित एक दर्जन लोगों की मौके से गिरफ्तारी भी हुई, वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को नजरबंद कर लिया गया है।

तुड़ाई से पीड़ित दुकानदारों का कहना था कि शनिवार की शाम उन्हें नोटिस दिए गए और सुबह तुड़ाई शुरू कर दी गई, जिससे वे दुकानों में भरा अपना सामान तक नहीं निकल पाए और पुश्तेनी दुकान टूटने के साथ उसमें भरे सामान का भी भारी नुकसान हुआ है। अपने पुश्तेनी आशियानें को अपनी आंखों के सामने टूटते देखकर मौके पर खड़े दुकानदारों की आंखें छलछला आईं।

नगर निगम के मुताबिक सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध रूप से किए निर्माण को लेकर कई माह से नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन लोगों ने जब बैजा कब्जे नहीं हटाए तो निगम ने कार्रवाई की है। निगम की कार्रवाई में अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह, पवन सिंघल, वीके त्यागी, यशवंत नेवले, वीरेंद्र शाक्य सहित निगम अमला मौजूद रहा।

यातायात व्यवस्था चौपट लगा जाम :

तुड़ाई के दौरान हजीरा से किलागेट, फोर्टरोड से घासमंडी और सेवानगर से किलागेट का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे सवारी वाहन भी इन मार्गों पर बंद रहे और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्यमार्ग बंद होने से लोगों ने गलियों में से निकलने की कोशिश की,लेकिन गलियों में भी जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि इस प्रकार की कार्रवाई नगर निगम व जिला प्रशासन को रात में करनी चाहिए, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

मकान से नहीं उतरे तो पुलिस ने उतारा :

तुड़ाई की जद में एडवोकेट उमेशचंद्र गुप्ता का मकान भी था। गुप्ता के परिजन मकान से नीचे उतरने को तैयार नहीं थे। मकान में मौजूद एक महिला ने उसी दौरान घर में ही पूजा पाठ शुरू कर दिया, काफी कहने के बाद भी जब वे मकान से नीचे नहीं आए, तो पुलिसबल का सहारा लेकर उन्हें नीचे उतारा गया।

मकान से उतारते पुलिस
मकान से उतारते पुलिस

एक दर्जन लोगों की हुई गिरफ्तारी :

विपक्षी नेताओं की विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने पहले ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा को उनके घर पर ही नजरबंद कर लिया, लेकिन कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह तोमर अपने समर्थकों को लेकर मौके पर जा पहुंचे। कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने योगेंद्र तोमर समेत पार्षद माटू तोमर, शकील अंसारी, हेमलता चौहान, रोहित तोमर, अभिषेक, मुकेश तिवारी सहित एक दर्जन लोग शामिल थे। गिफ्तारी से पूर्व योगेंद्र तोमर ने कहा कि 6 घंटे के शॉर्टनोटिस पर बुलडोजर चला डाला। लोगों को सामान समेटने तक का मौका नहीं दिया गया, ये तो जुल्म है। अगर चौड़ीकरण के लिए तुड़ाई जरूरी है तो बैठक कर रोडमेप बनाएं औैर जिनके पास रजिस्ट्री हैं उनको मुआवजा दिया जाए।

कांग्रेस नेता योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई गिरफ्तार
कांग्रेस नेता योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई गिरफ्तार

डॉ. धर्मवीर सहित इनके टूटे दुकान मकान :

स्व. पूर्व विधायक एवं पूर्व महापौर डॉ धर्मवीर. उषा गुप्ता, कालीचरण बांदिल, अंगूरीबाई वाथम, हबीब बक्श, नारायण गुप्ता, उमेशचंद्र गुप्ता, रवि गुप्ता, कमलेश चुग, गौरव शर्मा, मीना गुप्ता, सावित्री देवी गोयल, रमादेवी, मस्जिद, पंकज शर्मा,अतुल चुग, संजय सेनी, सीताराम शिवहरे, रोहित अग्रवाल, हरियोम, हरिवंश अग्रवाल, सुमन अग्रवाल।

टूटे हुए मकान और दुक्कन
टूटे हुए मकान और दुक्कन

जुबां पर आया दुकानदारों का दर्द :

मेरी बर्तन की दुकान थी। रात को नोटिस दिया। सुबह सामान निकालना शुरू कर दिया था, लेकिन बुलडोजर और पुलिस बल लेकर आए निगम अमले ने एक नहीं सुनी और सामान तक निकालने का मौका नहीं दिया। मेरा लाखों का सामान मलबे में दब गया है।

किशनचंद्र गोयल

मेरी किराने की दुकान हैं। रात को नोटिस मिला और सुबह बुुलडोजर चल गया। सारा सामान मलबे मेें दब गया। यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण हैं।

चंद्रप्रकाश बांदिल

मेरी कपड़े की दुकान थी। रात में नोटिस मिलने के बाद हम सामान खाली कराने के लिए लेबर तलाश रहे थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया, जिससे हमारा भारी नुकसान हुआ है।

केशव बाथम

मेरे पिता की पचास साल पुरानी किराने की दुकान थी, जिसे पिछले 15 साल से मैं चला रहा हूं। हमें सामान हटाने का मौका नहीं मिलने से सामान दुकान में ही दब गया। मेरा एक लाख रूपए के सामान का नुकसान हुआ है।

गौरव, किराना व्यवसायी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com