खस्ताहाल सड़कों का निरिक्षण करते बीजेपी और कांग्रेस के नेता
खस्ताहाल सड़कों का निरिक्षण करते बीजेपी और कांग्रेस के नेताRaj Express

Gwalior : खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : मुन्नालाल बोले 15 दिन में सड़को की हालत नहीं सुधरी तो महापौर कार्यालय पर लोग देंगे धरना। एक दिन पहले कांग्रेस ने सड़कों के मामले को लेकर दिया था कलेक्टर को ज्ञापन।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। शहर में सड़कों की हालत क्या है यह अब किसी से छिपी नहीं है, क्योंकि कांग्रेस जहां सड़कों के खस्ताहाल होने का मामला लगातार उठाती रही है तो अब भाजपा ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि शहर की सड़कों की हालत काफी खराब है। अब इन्ही खस्ताहाल सड़कों के मामले को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने आ गई है और एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस जहां भाजपा सरकार को खस्ता सड़कों को लेकर घेर रही है तो भाजपा ने सीधा आरोप लगाया है कि महापौर कांग्रेस की है तो सड़कों की हालत ठीक करने की जिम्मेदारी भी उनकी ही बनती है।

भाजपा नेता व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने मंगलवार को वार्ड 19 पिंटो पार्क मुख्य रोड का भ्रमण किया और वहां उन्होंने देखा कि सड़कों की हालत काफी खराब है। मुन्नालाल गोयल का कहना है कि इन्ही गड्ढे युक्त सड़कों पर रौनक दुग्ध डेयरी के संचालक अजय गुप्ता दुकान आते समय सड़क पर गड्ढे में गिर गए थे जिसके कारण उनके हाथ की हड्डी टूट गई थी। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में करीब 31 मुख्य सड़कों की हालत भी इसी तरह से खराब है और इसकी सूची मुन्नालाल गोयल ने महापौर व निगमायुक्त को भेज दी है। मुन्नालाल गोयल ने जो सूची भेजी है उसमें कहा गया है कि बारिश का मौसम भी अब समाप्त हो गया है, इसलिए उक्त सड़कों की पैच रिपेयरिंग जल्द कराई जाएं, नहीं तो 15 दिन के बाद क्षेत्र के लोगों के साथ महापौर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। अब मुन्नालाल गोयल के पत्र से यह तो स्पष्ट हो गया कि शहर की सड़कों की हालत कितनी खराब है और यह सिर्फ ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का मामला नहीं है, बल्कि पूरे शहर की सड़कों की हालत का है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के कई नेता विकास के दावे करते हैं, लेकिन खस्ताहाल सड़कों की हालत से विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इन्ही सड़कों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि अगर 15 दिन में सड़कों की हालत में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस जनआंदोलन करेगी।

पूर्व विधायक के संग विधायक सतीश भी :

पिंटो पार्क की मुख्य सड़क पर जब बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल भ्रमण कर जायजा ले रहे थे तो उस दौरान विधायक सतीश सिकरवार भी पहुंच गए और दोनों ने फिर खस्ताहाल सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक सतीश सिकरवार कुछ कहते दिखे तो मुन्नालाल गोयल मुस्कराते दिखे और आगे चलते रहे। दोनों दलों के नेताओं को सड़क का जायजा लेते देख लोग भी अचरज में पड़ गए कि देखो यह चाचा-भतीजे की जोड़ी लग रही है, वैसे यहां बता दे कि विधायक सतीश सिकरवार बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल को चाचाजी नाम से ही संबोधित करते है।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की गड्डों में तब्दील सड़कों की सूची :

  • वार्ड 25 सेंट पॉल स्कूल के सामने।

  • वार्ड 18 महाराजा कॉम्पलेक्स से सिंधिया स्टैचू तक।

  • वार्ड 21 हनुमान नगर सिंधिया टीचर कॉलोनी ।

  • वार्ड 22 सुरेश नगर चौराहा मैन रोड ।

  • वार्ड 24 शिवाजी नगर इन्द्रा नगर सड़क ।

  • वार्ड 23 60 फुटा रोड तिराहा से लेकर दरगाह तक।

  • वार्ड 19 पिन्टो पार्क वाली मैन रोड।

  • वार्ड 20 गोवर्धन कॉलोनी मैन रोड।

  • वार्ड 21 एमआईटीएस गल्र्स हॉस्टल के सामने।

  • वार्ड 24 सुरेश नगर चौराहा पेट्रोल पम्प मुख्य मार्ग चन्द्र शेखर द्वार।

  • वार्ड 23 एलआईसी ई हॉस्पीटल मैन रोड।

  • वार्ड 28 सुहानी ब्यूटी पार्लर के पास कुम्हरपुरा ज्योति नगर चौराहा ओम हॉस्पीटल वाली रोड।

  • वार्ड 29 आरोग्य धाम रोड ।

  • वार्ड 58 बी ब्लॉक ग्वालियर ग्लोरी स्कूल रोड हरिशंकरपुरम।

  • वार्ड 57 कटोराताल बगीचा वाली रोड ।

  • वार्ड 57 हरिदर्शन स्कूल के वाली सड़क।

  • वार्ड 59 दुर्गेश कॉलोनी नाका चन्द्रवदनी सुरभि इलेक्टिकल के पास।

  • वार्ड 29 सोफिया कॉलेज रोड।

  • वार्ड 29 पंत नगर रोड।

  • वार्ड 57 शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय तिराहा।

  • वार्ड 57 माधव सत्संग आश्रम के पास ।

  • वार्ड 56 महादेव डेयरी के सामने वाली रोड।

  • वार्ड 59 पारस विहार कॉलोनी वाली मैन रोड।

  • वार्ड 30 आयकर भवन के सामने तुसती विहार कॉलोनी।

  • वार्ड 60 सिरोल मैन रोड यूनियन बैंक के सामने।

  • वार्ड 27 बारादरी चौराहे से एमएच चौराहा मैन रोड।

  • वार्ड 25 सीपी कॉलोनी से श्यामलाल पाण्डवीय तक।

  • वार्ड 30 भारतीय इनकम टैक्स कर्मचारी आवास सिंधिया पार्क के पास सिटी सेन्टर।

  • वार्ड 60 सचिन तेन्दुलकर मार्ग वार्ड 60 हुरावली मैन रोड।

  • वार्ड 25 जिला अस्पताल मुरार से 7 नं. चौराहे तक।

महापौर के खिलाफ धरना देने वाले पहले केन्द्रीय मंत्रियो व सांसद को घेरे :

बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल द्वारा दी गई खस्ताहाल सड़कों को लेकर महापौर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद शेजवलकर व प्रदेश के मंत्रियों के आवास का घेराव करें, क्योंकि विकास के दावे कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे है और उसकी पोल आपके द्वावा जारी सूची से खुलकर सामने आ गई है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने मुन्नालाल गोयल को आड़े हाथ लेेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है, केन्द्र में सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर मंत्री है, भाजपा का ग्वालियर से सांसद है, मप्र की सरकार में भाजपा के दो मंत्री है, फिर भी ग्वालियर की सड़के टूटी पड़ी है, अभी महापौर को निवार्चित हुए मात्र दो माह हुए है। मुन्नालाल को यह भी पता होना चाहिए कि भाजपा सरकार ग्वालियर के विकास में रोड़ा अटका रही है, सड़क बनाने के लिए, गढ्ढे भरने के लिए, स्वच्छ पानी दिलाने के लिए, गरीब बेसहारा वर्ग को रोजगार दिलाने के लिए, रोशनी की जगमगाहट के लिए महापौर आदेश दे चुकी है, लेकिन भाजपा का निगम प्रशासन ग्वालियर के विकास में बाधक बना हुआ है। कांग्रेस ने सोमवार को इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह खुलासा कर दिया है कि भाजपा सरकार अभी भी ग्वालियर की दुर्दशा करने में लगी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com