Gwalior : विरोध व हाथापाई के बीच हटाया गया कांग्रेस नेता का अतिक्रमण

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कांग्रेस नेता द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार शाम के करीब 4 बजे जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया।
विरोध व हाथापाई के बीच हटाया गया कांग्रेस नेता का अतिक्रमण
विरोध व हाथापाई के बीच हटाया गया कांग्रेस नेता का अतिक्रमणShahid

हाइलाइट्स :

  • दो एसडीएम, एक तहसीलदार, दो से तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

  • नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता के अधिकारी भी मौके पर थे तैनात

  • महज आधा घण्टे में पूर्ण हुई कार्रवाई

  • विरोधियों का कहना बदले की भावना के साथ की गई कार्रवाई

  • राजा साहब मंदिर में आए इसलिए बदला देने कार्रवाई करने आया प्रशासन

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कांग्रेस नेता द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया। यह कार्रवाई शाम के करीब 4 बजे लक्ष्मण तलैया के पास मौजूद हनुमान मंदिर के पास की जमीन पर की गई। जिस जगह पर पूर्व में प्रशासन द्वारा चिन्हित कर शील्ड कर दिया गया था। उसे अब अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। उधर कांग्रेस नेता का आरोप है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। कार्रवाई भाजपा के एक बड़े नेता के इशारे पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण तलैया मार्ग से सटकर हनुमान मंदिर है। उक्त हनुमान मंदिर से सटी हुई करीब चार से पांच हजार वर्गफीट जगह पर कांग्रेस नेता वीर सिंह तोमर द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त जगह पर अतिक्रमण करने के बाद उसे कांग्रेस नेता ने नारिश खान नाम के मिस्त्री को किराए पर दे रखा था। नाशिर खान लम्बे समय से इस जमीन पर कारों को वर्कशॉप संचालित कर रहा था। करीब पन्द्रह दिन पूर्व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और अतिक्रमण की गई जमीन को शील्ड कर आया था।

शाम 4 बजे पहुंची टीम, आधा घण्टे में अतिक्रमण साफ :

अतिक्रमण विरोधी टीम सोमवार की शाम करीब 4 बजे मौके पर पहुंच गई थी। इस टीम में एसडीएम अनिल बनवारिया, एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर, तहसीलदार कुलदीप दुबे, सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार, टीआई बहोड़ापुर अमर सिंह, टीआई हजीरा आलोक सिंह परिहार सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। टीम ने पहुंचते ही उस बाउण्ड्री को तोड़ा जिससे सड़क किनारे खड़ा कर अतिक्रमण किया गया था। बाउण्ड्री का एक हिस्सा हटा दिया गया। इसके बाद वर्कशॉप के लिए हथियाई गई जमीन मुक्त करा ली गई। इसके बाद मंदिर की ओर मौजूद बाउण्ड्री पर जेसीबी चलना आरंभ हुई।

जेसीबी चालक में ईंट मारने का प्रयास, पुलिस दबाव में सहमे :

जैसे ही जेसीबी मशीन मंदिर की ओर मौजूद बाउण्ड्री को तोडऩे के लिए आगे बढ़ी तो मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इन विरोध करने वालों में कांग्रेस नेता वीर सिंह भी शामिल थे। एक महिला और कांग्रेस नेता जेसीबी के पंजे की ओर आतुर थे, लेकिन मौके पर मौजूद टीआई बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसी दौरान एक बार तो कांग्रेस नेता वीर सिंह ने बाउण्ड्री से निकली ईंट को जेसीबी चालक में देने की मंशा से उठाने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही टीआई सिकरवार ने उन्हें एक बार फिर से पीछे धकेल दिया। इस वजह से कांग्रेस नेता सहमे रह गए।

यहां पर राजा साहब आए, इसलिए की गई कार्रवाई :

कांग्रेस नेता वीर सिंह ने उक्त कार्रवाई को बदले की भावना के तहत करना बताया है। उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व इस परिवार में कांग्रेस नेता राजा साहब अर्थात दिग्विजय सिंह आए थे। इसलिए भाजपा नेताओं ने इसे बदले की भावना के तहत अंजाम दिलाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में राजा साहब ने पौधा रोपा था। बाउण्ड्री पर मौजूद शिलान्यास पट्टिका पर दिग्विजय सिंह का नाम अंकित है। इसे खत्म करने के लिए ही यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रशासन हाय, हाय :

कार्रवाई के बाद मंदिर की बाउण्ड्री को तोडऩे का विरोध करने वालों ने पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां भाजपा सरकार मंदिर बनाने की बात करती है। वहीं यहां पर मौजूद मंदिर की बाउण्ड्री को हटाया जा रहा है।

इनका कहना :

जिस सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। उसे पूर्व में ही शील्ड कर दिया गया था। जिस जमीन की कीमत करीब छह करोड़ है। इस जमीन पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। उस अतिक्रमण को आज हटा दिया गया है। जहां तक बात विरोध की है तो लोगों को आशंका थी, कि मंदिर को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए बाद में विरोध भी खत्म हो गया।

प्रदीप सिंह तोमर, एसडीएम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co