ग्वालियर में डेंगू का डंक जारी
ग्वालियर में डेंगू का डंक जारीSyed Dabeer Hussain - RE

Gwalior : डेंगू का डंक जारी, 21 निकले संक्रमित, 15 ग्वालियर के

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 21 मरीज संक्रमित निकले हैं। इनमें से तीन 15 मरीज ग्वालियर जिले के हैं यानि की ग्वालियर में डेंगू का संक्रमण अभी भी जारी है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। डेंगू का डंक जारी है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को 21 मरीज संक्रमित निकले हैं। इनमें से तीन 15 मरीज ग्वालियर जिले के हैं यानि की ग्वालियर में डेंगू का संक्रमण अभी भी जारी है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सर्वे व फॉगिंग के कारण डेंगू का प्रकोप कम होने की बात कह रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जीआरएमसी के माइक्रोबॉयोलोजी विभाग में कुल 46 मरीजों के सेंपल की जांच कि गई जिसमें से 12 मरीज पॉजिटिव निकले तो 9 मरीज जिला अस्पताल मुरार की जांच रिपोर्ट में पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के बाद ग्वालियर जिले में अभी तक इस सीजन में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2450 को पार गई है। साथ ही डेंगू के पॉजिटिव केस आने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां बता दें कि इस वर्ष डेंगू के अब तक के सबसे अधिक मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं और डेढ़ दर्जन मरीजों की इस मच्छर जनित बीमारी से जान भी जा चुकी है।

डेंगू की पिछले कुछ वर्षों की स्थिति :

  • 2015 में 466 मरीज

  • 2016 में 707 मरीज

  • 2017 में 465 मरीज

  • 2018 में 1202 मरीज

  • 2019 में 370 मरीज

  • 2020 में 16 मरीज

डेंगू से बचने यह बरतें सावधानी :

  • इस्तेमाल के पानी की टंकी में प्रति सप्ताह आधी कटोरी खाने का तेल अवश्य डाले।

  • यदि पानी में लार्वा दिखाई दे तो उसे कपड़े से छानकर, लार्वा को हाथ से मसलकर नष्ट कर दे।

  • एडीज मच्छर दिन में काटता है अत: दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।

  • पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं।

  • घर में करवा चौथ के कर्वे, कूलर, शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।

  • इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे।

  • घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।

  • यदि घर में कोई डेंगू से पीड़ित है, तो सुनिश्चित करें कि उन्हें मच्छर न काटे इसलिए उन्हें कम से कम 10 दिनों तक 24 घंटे मच्छरदानी में रखें।

इसलिए प्रतिबंध लगाया था कार्ड टेस्ट पर :

शासन ने अविश्वसनी परीक्षण परिणामों के लिए डेंगू का पता लगाने के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक किट के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद भी कई चिकित्सक अपने लाभ के लिए मरीजों का कार्ड टेस्ट कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल से लौटा युवक निकला संक्रमित :

पश्चिम बंगाल से टेकनपुर स्थिति किसी कॉलेज में प्रवेश लेने आए विद्यार्थी की जब कोरोना की जांच कराई गई। तो उसमें वह पॉजिटिव निकला। अब स्वास्थ्य विभाग का अमला यह पता लगाने में जुट गया है कि छात्र किस-किस व्यक्ति के सम्पर्क में आया था। यह छात्र जिन लोगों के सम्पर्क में आया उनके सेम्पल लेकर जांच की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com