औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक, नोटिस जारी
औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक, नोटिस जारीRaj Express

Gwalior : औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक, नोटिस जारी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सीएमएचओ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण। आरएमओ को व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बुधवार को सुबह 9 बजे जिला अस्पताल मुरार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित चिकित्सकों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सक समय पर उपस्थित नहीं होते है। शिकायत मिलने पर सीएमएचओ औचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। उन्हें ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने आरएमओ डॉ. हरी सिंह कुशवाह को निर्देश दिए कि ओपीडी में समय पर ना आने वाले चिकित्सको के विरूद्ध नियमानुसार चेतावनी पत्र जारी किये जाएं। साथ ही चिकित्सको की उपस्थिति अस्पताल में रहे इसके भी निर्देश दिये जाएं।

डॉ. मनीष शर्मा ने जिला अस्पताल के आईसीयू को भी देखा। वहां उन्होंने आरएमओ को निर्देश दिए कि आईसीयू वार्ड में केवल गंम्भीर मरीजो एवं जिन मरीजो को आईसीयू में भर्ती करने की आवश्यकता है। सिर्फ उन्हीं को भर्ती किया जाए । अन्य मरीजो को सम्बधित वार्डो में भर्ती किया जाए। अस्पताल में टेलीमेडिसिन में चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होने संम्बधित चिकित्सक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

17 दिन में हुई 114 की सीटी :

सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान सीटी स्केन एवं डायलेसिस व्यवस्था की भी जानकारी ली। इस पर आरएमओ ने बताया कि 2 मई से 18 मई तक 114 मरीजों की सीटी हुई है। तथा 30 मरीजो की डायलेसिस की गई है। अंत में डॉ. मनीष शर्मा ने उपस्थित आरएमओ , चिकित्सको तथा स्टाफ को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले किसी भी मरीज को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए।

गंदगी देख हुए नाराज, लगाई फटकार :

जिला अस्पताल में सीएमएचओ को जगह-जगह गंदगी मिली। इस पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को बुलाकर नाराजगी व्यक्त की। तथा निर्देश दिए कि सुधर जाओ वर्ना अब कार्रवाई के लिए तैयार रहो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com