ग्वालियर : आवेदकों के पास जाकर ऊर्जा मंत्री ने सुनी जन-समस्याएं
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। गरीबों को किसी तरह की परेशानी न हो एवं उनको योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए चौपाल पर सरकार चलेगी। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान कही। शिविर में मंत्री हर आवेदक के पास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुन निराकरण भी कराया।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि चौपाल लगाकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कोई भी गरीब बिना राशन के न रहे प्रदेश सरकार की यही मंशा है। शिविर के माध्यम से आम जनों की समस्याओं का निराकरण आसानी से हो सके, इसीलिए प्रत्येक क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चंबल कॉलोनी मोतीझील वार्ड-5 में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर में ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए काम करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसी प्रकार के शिविर अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर लगाये जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव, महाप्रबंधक विद्युत विनोद कटारे, महाप्रबंधक सुनील कटारे, जनकल्याण अधिकारी अतिबल सिंह यादव व सभी विभागों के विभागीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री तोमर ने आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए चम्बल कॉलोनी मोतीझील में लगाये शिविर में करीब 4500 आवेदन आये। इन समस्याओं को मंत्री तोमर ने गंभीरता से सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ सबंधित विभाग के अधिकारी को भेज कर जल्द ही आमजनों को लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में बिजली बिल से संबंधित सबसे ज्यादा समस्या आई, उन समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराकर हितग्राही को संतुष्ट कर घर भेजा।
दो घंटे के अंदर पेंशन प्रणाण पत्र दिलवाया :
शिविर में ऊर्जा मंत्री को शिवशक्ति नगर निवासी श्रीमती मुन्नी बाई प्रजापति ने बताया कि उसको पिछले 23 वर्ष से विधवा पेंशन नहीं मिल रही। इस बात को सुनकर मंत्री ने अधिकारियों से बात की और 2 घंटे में पेंशन प्रमाण पत्र दिला दिया। पेंशन प्रमाण पत्र मिलने पर मुन्नीबाई प्रजापति ने मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने विधवा पेंशन के लिए कई बार प्रयास किया परंतु कोई न कोई कमी बताकर मेरी पेंशन रूक जाती थी। परंतु इस शिविर में आने से मुझे पेंशन मिलने जा रही है। इसी प्रकार श्रीमती रफीकन बानो और शांति देवी को भी पिछले पांच वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही थी। शिविर में आने से उनकी समस्या का भी निदान हो सका।

शिविर में 4500 हितग्राहियों को मिला लाभ :
चम्बल कॉलोनी मोती झील में आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों के वृद्ध व विधवा पेंशन के 135, कामकाजी महिला 735, हाथठेला के लगभग 115, केशशिल्पी 35, राशन चालू करने के लिए 112, मजदूरी कार्ड 55, समग्र आई डी बनने के लिए 43, विद्युत 216 के आवेदन आये। जनकल्याण अधिकारी द्वारा उनके आवदनों का शिविर में ही सत्यापन कर, पात्र हितग्राहियों को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए तथा अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह ने शिविर में आने वाले नागरिकों के लिए कुर्सियों पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की। सभी हितग्राहियों को कुर्सी पर बैठाकर बारी-बारी से उनके पास जाकर उनकी समस्या सुनी एवं निराकरण किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।