Gwalior : हैप्पी बर्थडे पापा लिख फ्लाइंग ऑफिसर ने लगाई फांसी
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एयरफोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जिस समय उसने फांसी लगाई वह यूनिफार्म में था और कान में मोबाइल के ईयरफोन लगे थे। ऑफिसर की अभी शादी नहीं हुई है और हो सकता है मौत के समय वह किसी से बात कर रहा हो। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्पॉट पर एक डायरी भी मिली है।
मौत से पहले ऑफिसर ने लिखा है "हैप्पी बर्थडे पापा, सॉरी" इसे सुसाइड नोट भी माना जा रहा है। पुलिस ने शव को डेड हाउस भेजने के बाद डायरी और ऑफिसर के फोन को निगरानी में ले लिया है। खुदकुशी के पीछे के कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही है।
शहर के गोला का मंदिर सूर्य मंदिर के पास स्थित एयरफोर्स के ऑफिसर मैस स्थित हॉस्टल में इंजीनियर 25 वर्षीय जयदत्त सिंह रहते थे। जयदत्त एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर थे। इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद एयरफोर्स में सिलेक्ट हुए थे। अभी प्रॉवीजनल पीरियड में थे और 2 साल की ट्रेनिंग के लिए यहां आए थे। वह अपनी वर्दी के लिए काफी गंभीर रहते थे। बुधवार को जयदत्त कान में ब्लूटूथ् वाले ईयरफोन लगाए किसी से बात कर रहे थे। सुबह उनकी 7 बजे से ड्यूटी थी, लेकिन कुछ देर बाद था साथियें ने देखा तो ऑफिसर अपने कमरे में फांसी लगा चुका था। तत्काल मामले की सूचना गोला का मंदिर थाना पुलिस को दी गई।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजेश डंडोतिया सहित अन्य पुलिस अफसर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि मृतक फ्लाइंग ऑफिसर था और जिस समय उसने सुसाइड किया वह वर्दी में था। पुलिस ने उसके परिजन को सूचना दे दी है और परिजन गुजरात से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है।
मृतक एयरफोर्स में ऑफिसर है और उसके कान में ब्लूटूथ वाला वायरलेस ईयर फोन लगा मिला है। मृतक मूल रूप से भावनगर गुजरात का रहने वाला है। उसकी शादी अभी तक नहीं हुई है। एयरफोर्स ऑफिसर बनने के लिए उसने कड़ी मेहनत की थी। मृतक मौत के समय किससे बात कर रहा था यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए उसका मोबाइल निगरानी में लिया है।
पुलिस को स्पॉट पर डायरी से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थ डे पापा, सॉरी। इसका मतलब पुलिस नहीं समझ पा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आज मृतक के पिता का जन्मदिन है या आने वाला है। परिजन के ग्वालियर आने के बाद आगे की स्थिति साफ हो सकेगी।
इनका कहना है :
एयरफोर्स के ऑफिसर ने फांसी लगाकर जान दी है। जो भी तथ्य जांच में निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस को मृतक के परिजनो के आने का इंतजार है।
राजेश दंडौतिया, एएसपी शहर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।