ग्वालियर: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की मौत

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : आज फिर मध्यप्रदेश में दुर्घटना, कोरोना संकटकाल के बीच भोपाल में तेज रफ्तार वाहन और बाइक की भिड़ंत से हुआ हादसा।
ग्वालियर में हुआ हादसा
ग्वालियर में हुआ हादसाSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आखिर क्यों नहीं थम रहा है सड़क हादसों का कहर? तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, अब भीषण सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक गोला का मंदिर मंघाराम फैक्ट्री के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ने निगली दो की जान।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

कोरोना संकट के बीच प्रदेश में तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, जिसके चलते एक और हादसे का ताजा मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहे दो दोस्त हादसे का शिकार हो गए, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों मौके पर मौत हो गई।

मंघाराम फैक्ट्री के सामने बुधवार रात हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गोला का मंदिर मंघाराम फैक्ट्री के सामने की है, बुधवार रात दोनों अन्य दोस्त की बाइक लेकर जश्न मनाने निकले थे, तभी मंघाराम फैक्ट्री के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही राहुल परिहार और राज बाथम की मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए, स्थानीय लोगों ने गोला का मंदिर चौराहा पर गुरुवार दोपहर 2.20 बजे शव रखकर जाम लगा दिया, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होने का मामला दर्ज किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com