संभागायुक्त ने किया हजार बिस्तर अस्पताल का निरीक्षण
संभागायुक्त ने किया हजार बिस्तर अस्पताल का निरीक्षणShahid - RE

Gwalior : 6 अगस्त को मैं फिर आऊंगा तब तक काम पूरा हो जाना चाहिए

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : संभागायुक्त सक्सेना ने किया हजार बिस्तर वाले अस्पताल का निरीक्षण। ढाई घण्टे चला निरीक्षण, विभाग शिफ्ट करने पर हुई चर्चा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। 6 अगस्त को मैं फिर आऊंगा तब तक काम पूरा हो जाना चाहिए। यदि पूरा नहीं हुआ तो अब तुम कार्रवाई के लिए तैयार रहो, क्योंकि आज से आपके पास काम पूरा करने के लिए दस दिन का समय है। मुझे एक ब्लॉक नहीं तीनों ब्लॉक तैयार चाहिए। विभागाध्यक्ष भी तय कर लें कि उन्हें कौन सा विभाग कहां शिफ्ट करना है। ताकि हम जल्द से जल्द यहां अस्पताल शिफ्ट कर सकें। यह बात संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने हजार बिस्तर वाले अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए कही।

संभागायुक्त आशीष सक्सेना सोमवार की शाम 4:30 बजे हजार बिस्तर वाले अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान जीआर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.अक्षय निगम, जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़, विभागाध्यक्ष डॉ.ओपी जाटव, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ.वृंदा जोशी, डॉ.अक्षरा गुप्ता, डॉ.अनुभव गर्ग, डॉ.वैभव मिश्रा, डॉ.व्हीपी नार्वे, डॉ.डीके शाक्य सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। यहां उन्होंने ग्राउण्ड फ्लोर के ए, बी और सी ब्लॉक को देखा। प्रथम तल पर लेक्चर हॉल तैयार नहीं था। इस पर उन्होंने पीआईयू अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लेक्चर हॉल को जल्द से जल्द कम्पलीट करें और यहां साफ-सफाई भी करें। ए ब्लॉक में काम चल रहा था और बी ब्लॉक में फिनिशिंग बाकी है। इस पर संभागायुक्त सक्सेना ने पीआईयू अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह काम दस दिन के अंदर खत्म हो जाना चाहिए, क्योंकि मैं दस दिन बाद फिर से आऊंगा। इस पर पीआईयू अधिकारी ने भी दस दिन में काम खत्म करने का आश्वासन संभागायुक्त आशीष सक्सेना को दे दिया है, जबकि निरीक्षण में मौजूद चिकित्सकों के मुताबिक यह काम दस दिन नहीं एक महीने में भी पूरा नहीं हो पाएगा।

कहां रहेगा कौन सा विभाग :

संभागायुक्त आशीष सक्सेना के ढाई घण्टे के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। संभायुक्त ने उन्हें निर्देश दिए कि आप लोग यह तय करें कि कौन सा विभाग कहां शिफ्ट करना है। किस वार्ड में कितने पलंग सहित अन्य उपकरण चाहिए। यह पूरा खाका आप लोग मिलकर तैयार करें। इससे हम शिफ्टिंग का काम जल्द से जल्द शुरू कर सकें।

हर बार बढ़ जाता है टाईम लिमिट :

हजार बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण कार्य में जुटे पीआईयू अधिकारियों को कई बार निर्माण कार्य खत्म करने की टाईम लिमिट दी जा चुकी है। वह कई बार खत्म भी हो गई। लेकिन निर्माण कार्य अभी तक खत्म नहीं हुआ है। संभागायुक्त के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में कई बार निर्माण कार्य की अवधि बढ़ाई गई है। जो निर्माण कार्य की अवधि बढ़ी है उसका ठीकरा महाविद्यालय प्रबंधन पीआईयू पर और पीआईयू महाविद्यालय प्रबंधन पर फोड़ता रहता है।

15 अगस्त तक शुरू करने की तैयारी :

संभागायुक्त आशीष सक्सेना अब हजार बिस्तर वाले अस्पताल को शुरू कराने में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। इससे देखते हुए लग रहा है कि संभागायुक्त हर हाल में 15 अगस्त तक कुछ विभाग हजार बिस्तर वाले अस्पताल में शिफ्ट करा देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com