स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे सिंधिया, कांग्रेस पर कसा तंज

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां कांग्रेस को घेरते हुए बयान दिया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे सिंधिया
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे सिंधियाSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां कई योजनाओं पर कार्य जारी है वहीं दूसरी तरफ राजनेताओं द्वारा कई मुद्दों पर बयानबाजी का दौर भी जारी है इस बीच ही आज यानि रविवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां कांग्रेस को घेरते हुए बयान दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही बात

इस संबंध में बयान देते हुए सांसद सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कभी कुछ नहीं किया, वो अब मुरैना में महा पंचायत की नौटंकी पर उतर आई है। कांग्रेस के समय में भू माफिया, रेत माफिया, भ्रष्टाचार और शराब माफिया पनपा था। मुरैना में कांग्रेस के महा पंचायत करने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस की महा पंचायत, पंचायत तो छोड़िए, प्रदेश के लिए कभी कुछ किया है।

सीएम शिवराज और बीजेपी के कार्यों की, की प्रशंसा

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार के कार्यों को लेकर कहा कि, सीएम शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश में स्वशासन है। मुरैना के लोगों को इंसाफ मिलेगा। मुरैना में जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था। वहां जो पीड़ित परिवार हैं, मैं उनके साथ हमेशा रहा हूं और रहूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com