ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ, अस्पताल पहुंचकर विधायक सतीश सिकरवार से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) इस वक्त ग्वालियर में हैं। यहां उन्होंने ग्वालियर के परिवार हॉस्पिटल पहुंचकर विधायक सतीश सिकरवार से मुलाकात की।
ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ
ग्वालियर पहुंचे कमलनाथSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) इस वक्त ग्वालियर में हैं। ग्वालियर पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ग्वालियर एयरपोर्ट पर जिले से आए हुए, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए भारी सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

अस्पताल में विधायक सतीश सिकरवार से की मुलाकात:

वहीं, ग्वालियर पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ग्वालियर के परिवार हॉस्पिटल पहुंचकर विधायक सतीश सिकरवार से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान कमलनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव व विधायक प्रवीण पाठक भी उपस्थित रहे। बता दें कि, विधायक सतीश सिकरवार ग्वालियर के परिवार हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहें हैं।

प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल:

अस्पताल में विधायक सतीश सिकरवार से मुलाकात करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ग्वालियर शहर के प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उनका अच्छे से स्वागत किया गया।

कमलनाथ प्रबुद्धजनों से की चर्चा:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने ग्वालियर की महापौर प्रत्याशी डॉ. शोभा सिकरवार जी के साथ ग्वालियर शहर के प्रबुद्धजनों से शहर के समग्र विकास को लेकर चर्चा की।

जानकारी के लिए बता दें कि, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये कांग्रेस विधायक डा. सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मेयर पद के लिए मुहर लगा दी है। शोभा सिकरवार ग्वालियर में मेयर पद पर चुनाव लड़ने वाली है। जिसके लिए वो इन दिनों चुनाव का प्रचार कर रही हैं।

महापौर पद की उम्मीदवार डॉ.श्रीमती शोभा सिकरवार ने कही यह बात:

हाल ही में कांग्रेस पार्टी की महापौर पद की उम्मीदवार डॉ.श्रीमती शोभा सिकरवार ने विभिन्न वार्डो में जनसम्पर्क के दौरान आम जनमानस के बीच कहा कि, "जीवन की आखरी सांस तक आपकी सेवा और सम्मान के लिए समर्पित रहूंगी। सर्वहारा वर्ग का सम्मान मेरा परिवार करता आया है और करता रहेगा। आप मुझे पांच साल सेवा करने का अवसर प्रदान करें, ग्वालियर को विकास व प्रगति प्रदेश में अव्वल बनाएंगें। बदलाव की वयार चल रही है। हम अब आपके सहयोग से 66 वार्डो की तस्वीर बदलना चाहते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com