न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है नेताजी
न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है नेताजीRaj Express

Gwalior : न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है नेताजी

सेवा और समर्पण महाअभियान: भाजपा की बैठकों में नहीं दिखा कोरोना प्रोटोकॉल, बिना मास्क के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भी दिखे।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा समर्पण के रूप में आयोजित करने को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी है। मंगलवार को इसे लेकर आयोजित बैठकें आयोजित हुई, लेकिन कहीं भी कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन होते नजर नहीं आया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित अधिकांश कार्यकर्ता बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के बगैर बैठकें में शामिल हुए।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अभी देशभर के साथ ग्वालियर में भी कोरोना प्रॉटोकॉल लागू हैं, जिसके तहत मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य है, लेकिन भाजपा की बैठकों में इनका पालन नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है, क्योंकि भाजपा ने कोरोना की रोकथाम के लिए पार्टी स्तर पर भी अभियान चलाया हुआ है, ऐसे में बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के बगैर बैठक में शामिल भाजपाईयों से आमजन में किस तरह का संदेश जाएगा, अंदाजा लगाया जा सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को 8 मंडलों की बैठकें हुई, जिसमें जन्म दिवस पर भाजपा सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी। इसी के निमित्त अनेक कार्यक्रम आयोजित होगे। उन्हें प्रभावी बनाने के विस्तार से चर्चा कर सभी मंडलों में कार्ययोजना बनाई गई। हेमूकालानी मंडल की बैठक मुखर्जी भवन में हुई, जिसे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीताराम बाथम, राकेश माहौर मौजूद रहे। भगत सिंह मंडल की बैठक दीनदयाल नगर में हुई, जिसमें सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मंडल अध्यक्ष हरिओम झा सहित अनेक मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दीनदयाल मंडल की बैठक सामुदायिक भवन गुड़ा में जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, मंडल अध्यक्ष चेतन मंडलोई की मौजूदगी में हुई। रामकृष्ण मंडल की जनकपुरी वाटिका में पूर्व मंत्री माया सिंह, मंडल अध्यक्ष उमेश भदौरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सावरकर मंडल की बैठक कम्युनिटी हॉल हरिशंकर पुरम मे हुई, जिसमें अतिथि साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह थे। कोटेश्वर मंडल की बैठक गरगज वाटिका में हुई, जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। दुर्गादास राठौर मंडल की बैठक वैश्य गार्डन रमटापुरा में हुई, जिसमें पूर्व जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । लक्ष्मीबाई मंडल की बैठक अग्रवाल मैरिज गार्डन छोटा बाजार किलागेट पर आयोजित हुई, इसमें सुमन शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास गिरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com