अब वर्दी में नजर आएंगे जेयू के कर्मचारी
अब वर्दी में नजर आएंगे जेयू के कर्मचारीManish Sharma

Gwalior : अब वर्दी में नजर आएंगे जेयू के कर्मचारी, ईसी में हुआ निर्णय

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : जीवाजी विश्वविद्यालय के ऐसे कर्मचारी जिनके पास वर्दी है और वह पहनकर नहीं आते। ऐसे कर्मचारियों को कहा गया है कि वह 15 अगस्त से वर्दी पहनकर विश्वविद्यालय आएं।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जीवाजी विश्वविद्यालय के ऐसे कर्मचारी जिनके पास वर्दी है और वह पहनकर नहीं आते। ऐसे कर्मचारियों को कहा गया है कि वह 15 अगस्त से वर्दी पहनकर विश्वविद्यालय में आएं। वहीं जिनके पास वर्दी नहीं है, उन्हें प्रदान की जाए। यह निर्णय कार्यपरिषद की बैठक में हुआ। इसके साथ ही जेयू में 27 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए 25 लाख रूपये व्यय करने पर ईसी ने सहमति प्रदान कर दी है।

जीवाजी विश्वविद्यालय में सोमवार को दोपहर 3 बजे से कार्यपरिषद की बैठक शुरू हुई। बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त कार्यपरिषद सदस्यों का स्वागत कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी और कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने किया। बैठक में सबसे पहले दीक्षांत समारोह पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा हुई। इस पर कार्यपरिषद सदस्यों ने 25 लाख रूपए दीक्षांत समारोह में खर्च करने पर सहमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल कोटे के कार्यपरिषद सदस्य प्रदीप शर्मा ने कर्मचारियों की वर्दी को लेकर कहा कि ऐसे कर्मचारी जिनके पास वर्दी है और वह पहनकर नहीं आते। ऐसे कर्मचारियों को 15 अगस्त से वर्दी पहनकर विश्वविद्यालय आएं। वहीं जिनके पास वर्दी नहीं है, उन्हें प्रदान की जाए। दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथियों में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बुलाने का प्रयास किया जाए। इसके साथ ही हर माह के दूसरे सप्ताह में कार्यपरिषद की बैठक बुलाई जाए। इस पर अधिकांश कार्यपरिषद सदस्य हां में हां मिलाते हुए नजर आए। बैठक में कार्यपरिषद सदस्य डॉ. विवेक सिंह भदौरिया, संजय यादव, प्रदीप शर्मा, शिवेन्द्र सिंह राठौर, संगीता कटारे सहित अन्य कार्यपरिषद सदस्य उपस्थित थे।

आरजीपीव्ही की तरह बनाए अपना सॉफ्टवेयर :

कार्यपरिषद सदस्यों ने कहा कि आंचलिक केन्द्रों के स्थान पर वीसी डेस्क या वीसी हेल्पलाईन बनाए। ताकि छात्र सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करने की जगह वीसी डेस्क या वीसी हेल्पलाईन पर करे। इसके लिए एक अधिकारी नियुक्त करें जो इस पर निगरानी रखे और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करे। ईसी मेम्बरों ने आरजीपीव्ही का सॉफ्टवेयर देखने की सलाह दी और उस पर काम करने को कहा।

शिलापट्टीका और कार्ड पर होना चाहिए नाम :

बैठक के दौरान ही कार्यपरिषद सदस्यों ने कहा कि सबसे पहले तो 27 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में समस्त ईसी मेम्बरों का नाम आमंत्रण पत्र पर होना चाहिए। इसके साथ ही जो भवन बनकर तैयार हो रहे हैं। उनकी शिलापट्टीका पर भी कार्यपरिषद सदस्यों के नाम होना चाहिए।

इन्होंने जताई आपत्ति :

ईसी मेम्बर शिवेन्द्र सिंह राठौर और संगीता कटारे ने बैठक के दौरान ही कुलपति प्रो.तिवारी और कुलसचिव डॉ.मंडेरिया के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप दोनों अधिकारी हमारे पत्रों का जवाब नहीं देते। इस पर कुलपति मुस्कुराते हुए बोले कि मैंने आपके सभी पत्र एकत्रित कर लिए हैं। सब के जवाब अब एक साथ दे देंगे।

यह भी रखें मुद्दे :

  • कार्यपरिषद सदस्य संजय यादव ने अपनी पहली ही बैठक में भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े बैकलॉग शिक्षकों सहित शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक पदों की जानकारी आगामी बैठक में रखी जाए।

  • जैम से खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कार्यपरिषद सदस्यों ने पूछा कि इस गड़बड़ी और नियमों को बदलने वाले अधिकारी पर क्या कार्रवाई की? इस पर अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा कि नोटिस जारी कर देते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com