ग्वालियर : योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय पर कैसे मिले इस पर दें ध्यान

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय पर कैसे मिले इस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद को समय पर लाभ नहीं मिलता तो उसको काफी परेशानी आती है।
योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय पर कैसे मिले इस पर दें ध्यान
योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय पर कैसे मिले इस पर दें ध्यानRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। योजनाओं का लाभ हितग्राही को समय पर कैसे मिले इस पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंद को समय पर लाभ नहीं मिलता तो उसको काफी परेशानी आती है। यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को कलेक्टर एवं निगमायुक्त के साथ गांधी रोड़ सर्किट हाउस में चर्चा करते हुए उनसे कही।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन के लिये पात्रता पर्ची के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को बिना परेशानी के मिले, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय दफ्तरों के चक्कर लगाकर योजना का लाभ प्राप्त करें, इससे पहले सरकार के नुमाइंदे उनके घर पहुंचकर योजनाओं का लाभ पहुंचाएं ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने चर्चा के दौरान आग्रह किया कि नगर निगम का अमला और महिला-बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकता अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से संपर्क करें और जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राही हैं उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य अभियान के रूप में किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जरूरतमंदों को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिले, जिससे उन्हें राशन की उपलब्धता हो सके।

जो काम स्वीकृत है उनका काम तो शुरू कराएं :

ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र विकास की चर्चा के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से कहा कि क्षेत्र विकास के जो भी कार्य स्वीकृत हैं उन्हें तो प्रारंभ किया ही जाए, इसके साथ ही जो कार्य किए जा रहे हैं उनमें पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य तेजी से हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। तोमर ने कहा कि नगर निगम द्वारा अमृत परियोजनाओं एवं अन्य योजनाओं के तहत जो उद्यान विकसित किए गए हैं उनके संधारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। चर्चा के दौरान शहर के चौराहों का विकास एवं शहर के प्रवेश द्वारों के निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री तोमर ने कहा कि बहोड़ापुर, उरवाई गेट और हजीरा चौराहे का विकास तेजी के साथ किया जाए। इन चौराहों को जन आकर्षण का केन्द्र कैसे बनाया जा सकता है, इस पर गंभीरता से कार्य किया जाए।

गंदे पानी की शिकायतों का स्थायी निराकरण करें :

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्वालियर में कहीं भी गंदे पानी की शिकायत न मिले, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। जिन क्षेत्रों से भी गंदे पानी की शिकायत मिलती है वहां पर तो तत्काल कार्य किया ही जाए। इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि कहीं पर भी गंदे पानी की शिकायत न रहे। अमृत परियोजना के तहत नई सीवर एवं पानी की लाईनें डाली जा रही हैं। इससे बहुत हद तक गंदे पानी की समस्या का निदान होगा। जब तक अमृत परियोजना का कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक गंदे पानी की शिकायत का निवारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गंदे पानी की शिकायत निगम मुख्यालय अथवा कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचने से पहले निगम के मैदानी अमले को मालूम होना चाहिए। निगम का अमला शिकायत मिलते ही तत्परता से कार्रवाई करे तो कोई कारण नहीं है कि शिकायतकर्ता निगम मुख्यालय या कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इसके लिये मैदानी अमले को सख्त हिदायत दी जाना चाहिए।

दो दिन क्षेत्र में पदयात्रा कर जनजागृति का कार्य करेंगे :

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि 28 व 29 जनवरी को मैं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर पानी बचाओ, बिजली बचाओ, नल में टोंटी लगाओ, गंदे पानी से निजात पाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिये आह्वान करूँगा। तोमर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान नगर निगम का अमला अपने साथ नल की टोंटियां और प्लम्बरों की टीम साथ लेकर चलें। जहां भी आवश्यक होगा वहां पर नलों में टोंटियां लगाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये पानी, बिजली बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी निहायत जरूरी है। इस कार्य को हम सब लोग मिलकर करेंगे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि पदयात्रा के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। आमजनों से अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील करने के साथ ही नगर निगम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता के कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com